सिंगापुर में इस साल बहाल होगी शंगरी-ला वार्ता

By भाषा | Published: January 18, 2021 07:06 PM2021-01-18T19:06:13+5:302021-01-18T19:06:13+5:30

Shangri-La talks will be restored in Singapore this year | सिंगापुर में इस साल बहाल होगी शंगरी-ला वार्ता

सिंगापुर में इस साल बहाल होगी शंगरी-ला वार्ता

सिंगापुर, 18 जनवरी रक्षा मंत्री एन एंग हेन ने सोमवार को कहा कि सिंगापुर में इस साल वार्षिक शंगरी-ला वार्ता बहाल होगी जो एशिया की प्रमुख सुरक्षा संबंधी शिखर-वार्ता है।

पिछले साल जून में होने वाली वार्ता को कोरोना वायरस की रोकथाम संबंधी वैश्विक आवागमन पाबंदियों के बीच निरस्त कर दिया गया था।

वार्ता की शुरुआत 2002 में हुई थी और तब से हर साल सिंगापुर में इसका आयोजन किया जाता है।

इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्ट्रेटेजिक स्टडीज (आईआईएसएस) द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में हर साल अनेक देशों के प्रतिनिधि भाग लेते हैं।

चैनल न्यूज एशिया की सोमवार को प्रसारित खबर के अनुसार आईआईएसएस ने कहा था कि वह 2021 में ‘अत्यंत मजबूत’ वार्ता के लिए काम करेगा।

चैनल ने एंग हेन की फेसबुक पोस्ट के हवाले से कहा, ‘‘शंगरी-ला वार्ता इस साल बहाल होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shangri-La talks will be restored in Singapore this year

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे