आतंकी मसूद अजहर पर बोले पाक विदेश मंत्री, 'वह पाकिस्तान में है और इतना बीमार है कि घर से बाहर नहीं जा सकता'

By विनीत कुमार | Published: March 1, 2019 09:39 AM2019-03-01T09:39:06+5:302019-03-01T10:48:24+5:30

ताजा हालात में भारत को कूटनीतिक स्तर पर भी काफी सफलता मिल रही है और दुनिया के कई देश भारत के समर्थन में आये हैं।

Shah Mahmood Qureshi says Masood Azhar is in pakistan and unwell | आतंकी मसूद अजहर पर बोले पाक विदेश मंत्री, 'वह पाकिस्तान में है और इतना बीमार है कि घर से बाहर नहीं जा सकता'

मसूद अजहर (फाइल फोटो)

इमरान खान के भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन को छोड़ने के ऐलान के एक दिन बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशा का एक बड़ा बयान आया है। कुरैश ने अमेरिकी न्यूज चैनल सीएनएन को दिये इंटरव्यू में कहा है कि जैश-ए-मोहम्मद का सरगना पाकिस्तान में मौजूद है और भारत अगर सबूत देता है कार्रवाई की जाएगी। 

कुरैशी ने साथ ही कहा कि मसूद अजहर इस समय बीमार और घर से बाहर नहीं जा सकता। मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र की ओर से 'वैश्विक आतंकियों' की लिस्ट में शामिल करने की तैयारी से जुड़े सवाल पर कुरैशी ने कहा, 'हम किसी भी कदम के लिए तैयार हैं जिससे शांति आ सके। अगर उनके पास कोई ठोस सबूत तो बैठे और बात करें और बातचीत का क्रम जारी रखें।'

पाकिस्तान के अखबार 'दि डॉन' के अनुसार सीएनएन को दिये इंटरव्यू में कुरैश ने कहा, 'मेरी सूचना के मुताबिक वह (मसूद अजहर) पाकिस्तान में है। वह इतना बीमार है कि अपने घर से भी बाहर नहीं आ सकता क्योंकि वह सही में काफी बीमार है।'  

जैश के सरगना के खिलाफ किसी कार्रवाई के सवाल पर कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान सबूत चाहता है जो कोर्ट में पेश किया जा सके। कुरैश ने कहा कि पाकिस्तान में सबकुछ कानून के तहत होता है हमें भी वह प्रक्रिया पूरी करनी होगी। 

कुरैशी ने कहा, 'यह नये विचार के साथ पाकिस्तान में नई सरकार है। हम शांति से रहना चाहते हैं। हमारा ऐजेंडा लोगों पर केंद्रित है। हम पाकिस्तान में गवर्नेंस को स्थापित करना चाहते हैं। हम लड़ना नहीं चाहते। हम अफगानिस्तान में उस जंग को भी खत्म करना चाहते हैं जो वहां 17 सालों से जारी है। हम क्षेत्र में शांति और स्थायित्व चाहते हैं। लंबे समय बाद पाकिस्तान में एक सरकार है जो पाकिस्तान की सेना का समर्थन करती है। नागरिक और राजनीतिक नेतृत्व एक मंच पर हैं। हमारी नीति है कि हम अपनी जमीन को किसी संगठन या किसी एक द्वारा किसी के भी खिलाफ आतंक के लिए इस्तेमाल नहीं करने देना चाहते, भारत के खिलाफ भी नहीं।'

बता दें कि ताजा हालात में भारत को कूटनीतिक स्तर पर भी काफी सफलता मिल रही है और दुनिया के कई देश भारत के समर्थन में आये हैं। संयुक्त राष्ट्र में भी अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने पाकिस्तान स्थित आतंकी ग्रुप जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर को ब्लैकलिस्ट करने का प्रस्ताव पेश कर दिया है।

English summary :
A big statement regarding terrorist Masood Azhar, founder of the Jaish-e-Mohammed terrorist organisation, came from Pakistan's Foreign Minister Shah Mehmood Qureshi a day after Imran Khan's announcement to release IAF Wing Commander Abhinandan Varthaman.


Web Title: Shah Mahmood Qureshi says Masood Azhar is in pakistan and unwell

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे