कोविड-19 टीका विकसित करने वाले सात शोधकर्ताओं को स्पेन के प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चुना गया

By भाषा | Published: June 23, 2021 07:59 PM2021-06-23T19:59:33+5:302021-06-23T19:59:33+5:30

Seven researchers who developed Kovid-19 vaccine selected for Spain's prestigious award | कोविड-19 टीका विकसित करने वाले सात शोधकर्ताओं को स्पेन के प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चुना गया

कोविड-19 टीका विकसित करने वाले सात शोधकर्ताओं को स्पेन के प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चुना गया

मैड्रिड, 23 जून (एपी) कोविड-19 टीका विकसित करने वाले सात शोधकर्ताओं को विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए स्पेन के प्रतिष्ठित ''प्रिंसेस ऑफ अस्टुरियस'' पुरस्कार के लिए चुना गया है।

पुरस्कार समिति ने बुधवार को हंगरी के कटालिन करिको, अमेरिका के ड्रीयू वीसमैन और फिलिप फेगनर, जर्मनी के उगुर साहिन और ओजलेम तुरेकी, कनाडा के डेरिक रोसी के अलावा ब्रिटेन की सारा गिल्बर्ट को इस साल के पुरस्कार विजेता के तौर पर चुनने की घोषणा की।

समिति ने कहा, '' ये शोधकर्ता विज्ञान के इतिहास में सबसे उत्कृष्ट उपलब्धि पाने वालों में शुमार रहे। अपने लंबे शोध करियर के साथ ही उन्होंने कोविड महामारी से लड़ाई के लिए बेहद कम समय में कारगर टीका विकसित करने में योगदान दिया।''

लियोनोर की राजकुमारी के नाम पर बने फाउंडेशन द्वारा हर साल दिए जाने वाले प्रतिष्ठित अस्टुरियस पुरस्कार कला, खेल और सामाजिक विज्ञान समेत आठ क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिए जाते हैं। पुरस्कार समारोह आमतौर पर अक्टूबर में स्पेन में आयोजित होता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Seven researchers who developed Kovid-19 vaccine selected for Spain's prestigious award

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे