स्पेन में हेलीकाप्टर और छोटे विमान के बीच टक्कर, दो बच्चों समेत सात लोगों की मौत

By स्वाति सिंह | Published: August 26, 2019 07:56 AM2019-08-26T07:56:23+5:302019-08-26T07:56:23+5:30

पुलिस ने ने बताया कि दोनों विमान का मलबा मालोर्का द्वीप के ग्रामीण इलाके में मकानों के पास गिरा है। मालोर्का द्वीप बेलिएरिक द्वीपों में से एक है।

Seven people, including two children, died in a collision between a helicopter and a plane in Spain | स्पेन में हेलीकाप्टर और छोटे विमान के बीच टक्कर, दो बच्चों समेत सात लोगों की मौत

स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना और घटना पर दुख जताया।

Highlights स्पेन के मालोर्का द्वीप में एक हेलीकॉप्टर और प्लेन के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में दो बच्चों सहित सात लोगों की मौत हुई है।

स्पेन के मालोर्का द्वीप में रविवार को एक हेलीकॉप्टर और प्लेन के बीच टक्कर में दो बच्चों सहित सात लोगों की मौत हो गई।  स्पेन के बेलिएरिक द्वीपों की क्षेत्रीय सरकार ने एक ट्वीट करके बताया कि यह दुर्घटना स्थानीय दोपहर एक बजकर 35 मिनट पर हुई। मालोर्का द्वीप बेलिएरिक द्वीपों में से एक है। विमान का मलबा एक ग्रामीण इलाके में मकानों के पास गिरा।

 प्राधिकारियों ने इस दुर्घटना मामले की एक जांच शुरू कर दी है। स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने ट्वीट करके पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना जतायी और घटना पर दुख जताया। इस बारे में अभी कोई विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं है।  

पिछले हफ्ते स्पेन के चार्टर एयरलाइन इवेलोप के एक विमान के वायुमंडलीय विक्षोभ की जद में आने से 14 यात्री घायल हो गए थे। बताया गया कि उड़ान के दौरान 15 सेकेंड तक वायुमंडलीय विक्षोभ की वजह से विमान 100 मीटर तक नीचे आ गया था। इस हादसे में 14 लोगों को मामूली चोटें आईं थी।घायलों में से तीन व्यक्ति परिचालन दल के सदस्य थे। 

Web Title: Seven people, including two children, died in a collision between a helicopter and a plane in Spain

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे