कंबोडिया में खराब चावल से बनी ‘वाइन’ पीने से सात लोगों की मौत

By भाषा | Updated: December 1, 2020 14:42 IST2020-12-01T14:42:41+5:302020-12-01T14:42:41+5:30

Seven people died in Cambodia after drinking 'wine' made from bad rice | कंबोडिया में खराब चावल से बनी ‘वाइन’ पीने से सात लोगों की मौत

कंबोडिया में खराब चावल से बनी ‘वाइन’ पीने से सात लोगों की मौत

नोम पेन्ह (कंबोडिया), एक दिसम्बर (एपी) कंबोडिया में चावल से बनी ‘वाइन’ पीने के बाद सात लोगों की मौत हो गई और 130 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

स्वास्थ्य अधिकारियों को ‘वाइन’ में कुछ विषैला पदार्थ मिले होने का संदेह है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि घटना शनिवार को मध्य कंबोडिया के कम्पोंग छ्नांग प्रांत के एक सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में हुई, जहां ग्रामीणों ने एक अंतिम संस्कार कार्यक्रम में ‘वाइन’ पी थी।

बयान में कहा गया कि ‘वाइन’ में कुछ विषैला पदार्थ होने की वजह से इन लोगों की मौत हुई। बीमार हुए लोग ठीक हो रहे हैं और कुछ को तो अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है।

ऐसे मामले हर साल कंबोडिया के ग्रामीण इलाकों में सामने आते हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि उसने तीन विशेषज्ञों को मामले की जांच और विषैली ‘वाइन’ की बिक्री तथा उसके सेवन को बंद कराने के लिए गांव भेजा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Seven people died in Cambodia after drinking 'wine' made from bad rice

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे