पश्चिमी साइबेरिया के एक नर्सिंग होम में आग लगने से सात लोगों की मौत
By भाषा | Updated: January 10, 2021 08:41 IST2021-01-10T08:41:30+5:302021-01-10T08:41:30+5:30

पश्चिमी साइबेरिया के एक नर्सिंग होम में आग लगने से सात लोगों की मौत
मास्को, 10 जनवरी (एपी) साइबेरिया के एक नर्सिंग होम में आग लगने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गयी। रूसी अधिकारियों ने यह जानकारी दी ।
देश की शीर्ष अपराध जांच एजेंसी ‘इन्वेस्टिगेटिव कमेटी’ ने बताया कि आग पश्चिमी साइबेरिया के त्यूमेन इलाके में स्थित एक नर्सिंग होम में शनिवार को लगी । घटना में एक व्यक्ति झुलस गया है।
बोरोवस्की शहर में बुजुर्गों की देखरेख के लिये बने इस आवास के मालिक को पुलिस ने सुरक्षा प्रावधानों का उल्लंघन करने के आरोप में हिरासत में ले लिया है ।
स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि यह आवास पंजीकृत भी नहीं था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।