चीन में दो तूफानों में सात लोगों की मौत, 200 से अधिक घायल, 86 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवा

By भाषा | Updated: May 15, 2021 10:27 IST2021-05-15T08:25:10+5:302021-05-15T10:27:17+5:30

Seven people dead, more than 200 injured in two hurricanes in China | चीन में दो तूफानों में सात लोगों की मौत, 200 से अधिक घायल, 86 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवा

चीन में दो तूफान से आफत

Highlightsवुहान शहर में छह लोगों की मौत हो गई और 218 लोग घायल 86 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलीशेंगजे शहर में भी एक अन्य तूफान आया

बीजिंग: मध्य और पूर्वी चीन में दो तूफानों में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई तथा 200 से अधिक लोग घायल हो गए।

चीन की सरकारी ‘शिन्हुआ’ समाचार एजेंसी ने कैडियन जिला सरकार के हवाले से बताया कि वुहान सरकार ने कहा है कि शहर में छह लोगों की मौत हो गई और 218 लोग घायल हुए हैं।

तूफान रात करीब आठ बजकर 40 मिनट पर आया और इस दौरान 86 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। इसके कारण कई निर्माणाधीन अस्थायी छतें और पेड़ उखड़ गए।

इससे करीब 90 मिनट पहले जियांग्सु प्रांत से लगभग 400 किलोमीटर पूर्व में स्थित शेंगजे शहर में एक अन्य तूफान आया। इस शहर की देखरेख करने वाली सुझोउ सरकार ने बताया कि तूफान के मारण एक व्यक्ति की मौत हो गई और 21 लोग घायल हो गए हैं।

शिन्हुआ ने बताया कि तूफान से शेंगजे में फैक्ट्रियों की इमारतें ध्वस्त हो गईं और बिजली केंद्रों को भी नुकसान पहुंचा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Seven people dead, more than 200 injured in two hurricanes in China

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे