फिलीपीन में एयर एंबुलेंस हादसे में सात लोगों की मौत : अधिकारी

By भाषा | Published: September 1, 2019 11:16 PM2019-09-01T23:16:19+5:302019-09-01T23:16:19+5:30

फिलीपीन विमानन के अधिकारियों ने बताया कि जब विमान राजधानी मनीला से लगभग 25 नौटिकल मील की दूरी पर रडार से लापता हुआ था तो उस समय उसमें छह यात्री और दो पायलट सवार थे।

Seven people dead in air ambulance accident in Philippine: officials | फिलीपीन में एयर एंबुलेंस हादसे में सात लोगों की मौत : अधिकारी

फिलीपीन में एयर एंबुलेंस हादसे में सात लोगों की मौत : अधिकारी (फाइल फोटो)

फिलीपीन की राजधानी के निकट रविवार को एक रिसॉर्ट क्षेत्र में एक हवाई एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें सात लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि हादसे के बाद आग लग गई और स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया।

स्थानीय आपात अधिकारी जेफरी रोड्रिग्स ने एएफपी को बताया कि कैलम्बा सिटी में हुए इस हादसे में विमान में सवार सभी आठ लोगों के मारे जाने की आशंका है। सात शव बरामद कर लिये गये हैं। उन्होंने सात लोगों के शव मिलने की पुष्टि करते हुए कहा, ‘‘हमारा मानना है कि इस विमान के सभी यात्रियों की मौत हो चुकी है।’’

पुलिस ने बताया कि हादसे में दो लोग घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है लेकिन रिसॉर्ट क्षेत्र में जब यह विमान गिरा उस समय वहां मौजूद किसी भी व्यक्ति की मौत होने की कोई सूचना नहीं है। फिलीपीन विमानन के अधिकारियों ने बताया कि जब यह विमान राजधानी मनीला से लगभग 25 नौटिकल मील की दूरी पर रडार से लापता हुआ था तो उस समय उसमें छह यात्री और दो पायलट सवार थे।

Web Title: Seven people dead in air ambulance accident in Philippine: officials

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे