तुर्की में सात कुर्दों की हत्या, अधिकारियों ने नस्ली संघर्ष से किया इनकार

By भाषा | Updated: July 31, 2021 18:21 IST2021-07-31T18:21:06+5:302021-07-31T18:21:06+5:30

Seven Kurds killed in Turkey, officials deny racial conflict | तुर्की में सात कुर्दों की हत्या, अधिकारियों ने नस्ली संघर्ष से किया इनकार

तुर्की में सात कुर्दों की हत्या, अधिकारियों ने नस्ली संघर्ष से किया इनकार

इस्तांबुल, 31 जुलाई (एपी) तुर्की के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि कोन्या प्रांत में सात कुर्दिशों की हत्या के मामले में 10 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। हालांकि, उनका दावा है कि हत्या की वजह पीड़ित और आरोपी परिवारों के बीच लंबे समय से चला आ रहा विवाद है जबकि मृतकों के परिजनों ने हत्या की वजह नस्ली द्वेष बताया है।

अधिकारियों के मुताबिक शुक्रवार के देदियोग्लु परिवार के सात सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी थी गई थी। कोन्या के अभियोजक कार्यालय ने एक बयान में बताया कि शुरुआती सबूतों से संकेत मिल रहे हैं कि यह उसी इलाके में रह रहे दो परिवारों के बीच लंबे समय से चल रहे विवाद का नतीजा है।

वहीं, पीड़ित परिवार के वकील अब्दुलरहमान काराबुलात और कुर्दिश समर्थक मुख्य राजनीतिक पार्टी ने कहा कि नस्ली द्वेष की वजह से इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। वकील के मुताबिक परिवार को दोबारा हमला होने की आशंका है और अबतक हमलावर को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Seven Kurds killed in Turkey, officials deny racial conflict

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे