नेपाल में बर्फबारी के चलते फंसे सात पर्वतारोहियों को बचाया गया

By भाषा | Updated: October 22, 2021 16:13 IST2021-10-22T16:13:25+5:302021-10-22T16:13:25+5:30

Seven climbers trapped in Nepal due to snowfall rescued | नेपाल में बर्फबारी के चलते फंसे सात पर्वतारोहियों को बचाया गया

नेपाल में बर्फबारी के चलते फंसे सात पर्वतारोहियों को बचाया गया

काठमांडू, 22 अक्टूबर हिमालय क्षेत्र में भारी बर्फबारी के चलते पिछले तीन दिनों से नेपाल के तुमलिंग में फंसे सात पर्वतारोहियों को बचा लिया गया है। मीडिया में शुक्रवार को आई एक खबर में यह बताया गया।

हिमालयन टाइम्स की खबर में कहा गया है कि स्लोवानिया के चार पर्वतारोही और उनके तीन नेपाली ट्रेकिंग गाइड वहां फंस गये थे क्योंकि वे नयालु दर्रा को पार नहीं कर सकें।

खबर में कहा गया है कि हालांकि अधिकारियों की कोशिशों के बाद एक हेलीकॉप्टर भेजा गया और उन सभी को हवाई मार्ग से सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया।

खबर में एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से बताया गया है, ‘‘उन्हें शुक्रवार को तुमलिंग से हेलीकॉप्टर के जरिए सिमीकोट ले जाया गया। तीन दिनों से भारी बर्फबारी होने के चलते वे लोग वहां फंस गये थे।’’

एक नेपाली ट्रेकिंग गाइड ने बताया कि तुमलिंग में पर्वतारोहियों के साथ फंसे छह अन्य नेपाली पर्वतारोही मौसम में सुधार होने पर शुक्रवार से सिमीकोट की ओर पैदल रवाना होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Seven climbers trapped in Nepal due to snowfall rescued

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे