भारतीय उच्चायुक्त के बाहर हमले के बाद कड़ी सुरक्षा, लंदन में सुरक्षा की समीक्षा करेगा ब्रिटेन

By अंजली चौहान | Published: March 23, 2023 09:48 AM2023-03-23T09:48:49+5:302023-03-23T10:11:19+5:30

ब्रिटिश विदेश सचिव ने कहा कि हिंसा के कृत्यों के बाद पुलिस जांच चल रही है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि यूके सरकार भारतीय उच्चायोग और नई दिल्ली के साथ मिलकर काम कर रही है ताकि राजनयिक विवाद को सुलझाया जा सके। 

Security tightened after attack outside Indian High Commissioner UK Foreign Secretary James Cleverly says UK will review security | भारतीय उच्चायुक्त के बाहर हमले के बाद कड़ी सुरक्षा, लंदन में सुरक्षा की समीक्षा करेगा ब्रिटेन

photo credit: twitter

Highlightsभारतीय उच्चायोग के बाहर खालिस्तानियों के प्रदर्शन पर ब्रिटेन ने दी प्रतिक्रियाभारतीय उच्चायोग के अधिकारियों को सुरक्षा देने का दिया आश्वसन

लंदन में भारतीय उच्चायुक्त के बाहर हुए हमले पर ब्रिटेन के विदेश सचिव जेम्स क्लेवरली ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,"उनका देश भारतीय उच्चायुक्त की सुरक्षा की समीक्षा करेगा।

उन्होंने कहा कि हम भारतीय उच्चायोग में सुरक्षा की समीक्षा करने के लिए मेट्रोपॉलिटन पुलिस के साथ काम कर रहे हैं। इसके साथ ही कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक बदलाव भी करेंगे। 

ब्रिटेन की ओर से ये बयान उस वक्त आया है जब अभी बुधवार को ही खालिस्तानी समूहों द्वारा लंदन के वेस्टमिंटर में इंडिया हाउस के बाहर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया गया।

इस दौरान खालिस्तानी समर्थकों ने तोड़फोड़ और भारतीय उच्चायोग के ऊपर फहराए गए तिरंगे को नीचे गिरा दिया। ऐसे में ब्रिटेन की ओर से आया ये बयान कई मायनों में बहुत अहम है। 

विदेश सचिव जेम्स क्लेवरली ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि हम हमेशा उच्चायोग और ब्रिटेन में सभी विदेशी मिशनों की सुरक्षा को बेहद गंभीरता से लेंगे और इस तरह की घटनाओं को रोकेंगे और मजबूती से जवाब देंगे। 

ब्रिटिश विदेश सचिव ने कहा कि हिंसा के कृत्यों के बाद पुलिस जांच चल रही है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि यूके सरकार भारतीय उच्चायोग और नई दिल्ली के साथ मिलकर काम कर रही है ताकि राजनयिक विवाद को सुलझाया जा सके। 

उन्होंने भारतीय उच्चायोग पर हुए हमले की निंदा करते हुए कहा कि लंदन में भारतीय उच्चायोग में कर्मचारियों के प्रति हिंसा अस्वीकार्य है और मैंने उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी को अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है। पुलिस की जांच जारी है और हम लंदन में भारतीय उच्चायोग और दिल्ली में भारत सरकार के साथ संपर्क में हैं। 

बता दें कि खालिस्तानी समर्थक वारिस पंजाब डे का मुखिया अमृतपाल के खिलाफ भारत में हो रही कार्रवाई के खिलाफ ही विदेश में ये प्रदर्शन किया गया था। घटनास्थल से आए वीडियो में देखा जा सकता है कि खालिस्तानी समर्थक नारे लगाते हुए भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को नीचे खींचते हुए दिखाया गया है। जानकारी के मुताबिक, आंदोलनकारियों ने परिसर में भी घुसने का प्रयास किया।

Web Title: Security tightened after attack outside Indian High Commissioner UK Foreign Secretary James Cleverly says UK will review security

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे