उत्तरी अफगानिस्तान में साफ पानी की मांग कर रहे प्रदर्शकारियों पर सुरक्षा बलों ने गोली चलाई, तीन की मौत

By भाषा | Updated: June 8, 2021 22:10 IST2021-06-08T22:10:06+5:302021-06-08T22:10:06+5:30

Security forces opened fire on protesters demanding clean water in northern Afghanistan, three killed | उत्तरी अफगानिस्तान में साफ पानी की मांग कर रहे प्रदर्शकारियों पर सुरक्षा बलों ने गोली चलाई, तीन की मौत

उत्तरी अफगानिस्तान में साफ पानी की मांग कर रहे प्रदर्शकारियों पर सुरक्षा बलों ने गोली चलाई, तीन की मौत

काबुल, आठ जून (एपी) उत्तरी अफगानिस्तान में स्वच्छ पानी और बिजली की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों पर सुरक्षा बलों ने मंगलवार को गोली चला दी जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 42 अन्य जख्मी हो गए। प्रदर्शनकारियों और प्रांतीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

फैज़ाबाद शहर में बदख्शान प्रांत के गवर्नर के दफ्तर के बाहर साफ पानी के वास्ते प्रदर्शन के लिए करीब 200 लोग जमा हुए। वे एक नए बिजली संयंत्र के उद्घाटन के फौरन बाद पहुंचे।

प्रदर्शनकारी सीबगतुल्लाह अंदेशमंद ने एपी को बताया कि प्रदर्शनकारी चाहते थे कि गवर्नर मोहम्मद जकारिया सौदा उनकी मांगों पर प्रतिक्रिया दें लेकिन उनके दफ्तर पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने उनपर गोलीबारी कर दी। प्रांतीय अस्पताल के चिकित्सा निदेशक शफीकुल्लाह हमदर्द ने कहा कि तीन लोगों की मौत हुई है और 42 अन्य जख्मी हुए हैं।

गवर्नर के दफ्तर ने टिप्पणी के लिए संपर्क किए जाने पर कोई जवाब नहीं दिया। प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता सनाउल्लाह रोहन ने कहा कि गवर्नर के सुरक्षा कर्मियों ने प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाई है न कि पुलिस ने। इस बीच अंदेशमंद ने कहा कि तालिबान के लड़ाके फैज़ाबाद शहर के दरवाजों तक पहुंच गए हैं।अब्दुल जहीर फौज़ ने बताया कि पश्चिमी गौर प्रांत में तालिबानी लड़ाकों और अफगान सरकार के बलों के बीच गोलीबारी में फंसने से पांच नागरिकों की मौत हो गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Security forces opened fire on protesters demanding clean water in northern Afghanistan, three killed

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे