ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री चुने गए स्कॉट मॉरिसन, लेंगे टर्नबुल की जगहः मीडिया रिपोर्ट्स

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: August 24, 2018 09:39 IST2018-08-24T08:58:38+5:302018-08-24T09:39:32+5:30

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्कॉट मॉरिसन ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री चुन लिए गए हैं।

Scott Morrison has been picked as Australia's new prime minister, reports | ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री चुने गए स्कॉट मॉरिसन, लेंगे टर्नबुल की जगहः मीडिया रिपोर्ट्स

ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री चुने गए स्कॉट मॉरिसन, लेंगे टर्नबुल की जगहः मीडिया रिपोर्ट्स

सिडनी, 24 अगस्तः ऑस्ट्रेलिया की कंजर्वेटिव पार्टी के नेता स्कॉट मॉरिसन को देश का नया प्रधानमंत्री चुन लिया गया है। फिलहाल को कंट्री ट्रेजरर के पद पर थे। अब 50 वर्षीय मॉरिसन कंजर्वेटिव पार्टी की अध्यक्षता करेंगे, जिसे उदारवादी पार्टी माना जाता है। अगले महीने देश में आम चुनाव हैं। 

ऑस्ट्रेलिया के वित्तमंत्री स्कॉट मॉरिसन को नया प्रधानमंत्री चुना गया है जो मैलकम टर्नबुल का स्थान लेंगे। टीवी चैनलों एबीसी और स्काई न्यूज ने यह खबर दी है। पद से हटाये गये नेता मैलकम टर्नबुल के करीबी सहयोगी मॉरिसन, पार्टी के भीतर हुए मतदान में 40 के मुकाबले 45 वोटों से जीते।

टर्नबुल की एक अन्य सहयोगी विदेश मंत्री जुली बिशप भी इस पद के लिए दौड़ में थीं, लेकिन वह पहले ही चरण के दौड़ में बाहर हो गयीं।


Agency Inputs

Web Title: Scott Morrison has been picked as Australia's new prime minister, reports

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे