वैज्ञानिकों ने कोविड-19 संक्रमण को रोकने वाला अणु विकसित किया

By भाषा | Updated: December 15, 2021 16:06 IST2021-12-15T16:06:26+5:302021-12-15T16:06:26+5:30

Scientists develop molecule to prevent Kovid-19 infection | वैज्ञानिकों ने कोविड-19 संक्रमण को रोकने वाला अणु विकसित किया

वैज्ञानिकों ने कोविड-19 संक्रमण को रोकने वाला अणु विकसित किया

लंदन, 15 दिसंबर वैज्ञानिकों ने एक नया अणु विकसित किया है जो सार्स-कोव-2 वायरस (कोरोना वायरस) की सतह में मिल जाता है और वायरस को मानव कोशिकाओं में प्रवेश करने और संक्रमण को फैलने से रोकता है।

डेनमार्क में आरहुस विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने कहा है कि यह अणु सस्ता है और इसका निर्माण कोविड-19 से होने वाले संक्रमण के इलाज के लिए फिलहाल इस्तेमाल की जा रही एंटीबॉडी से आसान है और यह संक्रामक संक्रमण को रैपिड एंटीजन जांच से पकड़ सकता है।

‘पीएनएएस’ नाम के जर्नल में अणु के बारे में बताया गया है कि यह अणु उस यौगिक के वर्ग से संबंधित है जिसे ‘आरएनए एप्टामेर’ के तौर पर जाना जाता है और यह उसी तरह के खंडों पर आधारित होते हैं जिनका इस्तेमाल एमआरएनए टीके बनाने के लिए किया जाता है।

अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि यह वायरस की सतह से मिल जाते हैं और ‘आरएनए एप्टामेर’ स्पाइक प्रोटीन को कुंजी के तौर पर इस्तेमाल होने से रोकता है। स्पाइक प्रोटीन से ही वायरस कोशिका में प्रवेश करता है।

उन्होंने कहा कि ‘आरएनए एप्टामेर’ नए तरह का टीका नहीं है लेकिन यह एक यौगिक है जो वायरस को शरीर में फैलने से रोक सकता है।

अध्ययन के मुख्य लेखक व आरहुस विश्वविद्यालय के प्रोफेसर जोर्गेन केजेम्स ने बताया कि उन्होंने रैपिड जांच में नए एप्टामेर का परीक्षण शुरू कर दिया है और उन्हें उम्मीद है कि यह वायरस की थोड़ी मात्रा को भी पकड़ लेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Scientists develop molecule to prevent Kovid-19 infection

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे