नए टीका नियमों के बीच 10 लाख विद्यार्थियों के लिए स्कूल फिर से खुले
By भाषा | Updated: September 13, 2021 16:53 IST2021-09-13T16:53:36+5:302021-09-13T16:53:36+5:30

नए टीका नियमों के बीच 10 लाख विद्यार्थियों के लिए स्कूल फिर से खुले
न्यूयॉर्क, 13 सितंबर (एपी) कोरोना वायरस महामारी के दौरान नये टीका नियमों के बीच न्यूयॉर्क शहर में लगभग दस लाख विद्यार्थियों के लिए स्कूलों के दरवाजे फिर से खुल गये है।
शहर में लगभग तीन लाख कर्मचारी अपने कार्यस्थलों पर वापस लौटेंगे। इनमें से ज्यादातर को टीकाकरण कराने की जरूरत होगी या अपनी नौकरियों में बने रहने के लिए उन्हें साप्ताहिक कोविड-19 जांच से गुजरना पड़ेगा।
रेस्तरां, संग्रहालयों, जिम और मनोरंजन स्थलों पर जाने के लिए कर्मचारियों और संरक्षकों को टीकाकरण की आवश्यकता वाले नियमों को लागू करना होगा। शिक्षकों के लिए भी टीकाकरण आवश्यक है।
मेयर बिल डी ब्लासियो ने कहा कि न्यूयॉर्क शहर में पिछले वर्ष ज्यादातर समय के लिए स्कूलों को खुला रखा गया था लेकिन अधिकतर परिवारों ने दूरस्थ शिक्षा को चुना। यह विकल्प इस साल उपलब्ध नहीं होगा। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे बच्चों को स्कूलों में होना चाहिए और कुछ बच्चों ने डेढ़ साल से स्कूलों में कदम नहीं रखा है।’’
सभी छात्रों और कर्मचारियों के लिए मास्क पहनना जरूरी होगा जैसा कि न्यूयॉर्क राज्य के स्कूलों में होता है।
बारह वर्ष और उससे अधिक उम्र के ऐसे छात्रों के लिए टीका अनिवार्य नहीं है, लेकिन फुटबॉल और बास्केटबॉल जैसे खेलों में भाग लेने के साथ-साथ बैंड अभ्यास और रंगमंच जैसी कुछ गतिविधियों में शामिल होने के लिए टीकाकरण की आवश्यकता होगी। शहर के 12 से 17 साल के लगभग दो-तिहाई विद्यार्थियों को इस समय टीका लगाया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।