सऊदी नेतृत्व वाले गठबंधन ने सना में हवाई अड्डे पर विद्रोहियों के ठिकानों पर किए हवाई हमले

By भाषा | Updated: December 21, 2021 09:56 IST2021-12-21T09:56:22+5:302021-12-21T09:56:22+5:30

Saudi-led coalition carried out airstrikes on rebel bases at the airport in Sanaa | सऊदी नेतृत्व वाले गठबंधन ने सना में हवाई अड्डे पर विद्रोहियों के ठिकानों पर किए हवाई हमले

सऊदी नेतृत्व वाले गठबंधन ने सना में हवाई अड्डे पर विद्रोहियों के ठिकानों पर किए हवाई हमले

काहिरा, 21 दिसंबर (एपी) यमन में ईरान समर्थित विद्रोहियों का मुकाबला कर रहे सऊदी नेतृत्व वाले गठबंधन ने कहा कि उसने देश की राजधानी सना में हवाई अड्डे पर विद्रोहियों के ठिकानों पर सोमवार को ‘‘हवाई हमले’’ किए।

गठबंधन द्वारा संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों के सदस्यों और आम नागरिकों को हवाई अड्डे से बाहर जाने के लिए कहने के एक घंटे बाद ही ये हमले किए गए। गठबंधन ने दावा किया है कि हूती विद्रोहियों ने सना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को सऊदी अरब में बैलिस्टिक मिसाइलों और विस्फोटकों से भरे ड्रोन लॉन्च करने के लिए एक सैन्य अड्डे में तब्दील कर दिया है।

हूती विद्रोहियों ने यमन की राजधानी पर सितंबर 2014 से कब्जा कर रखा है। हालांकि, सऊदी के नेतृत्व वाले गठबंधन के हस्तक्षेप ने 2015 में दक्षिण में उन्हें और आगे बढ़ने से रोक दिया। यह युद्ध वर्षों से जारी है, जिसने दुनिया का सबसे खराब मानवीय संकट उत्पन्न कर दिया है।

दोनों ही पक्षों ने हमले का विस्तृत ब्यौरा और जानमाल के नुकसान के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है। यमन में मौजूद संयुक्त राष्ट्र एजेंसी ने भी हवाई अड्डे से अपने कर्मचारियों को निकालने के संबंध में कोई बयान नहीं जारी किया।

यमन के दो अधिकारियों के अनुसार, इस बीच हूती विद्रोहियों ने संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मदद मुहैया कराने आए दो विमानों को सना हवाई अड्डे पर उतरने से रोक दिया।

संयुक्त राष्ट्र के एक सहायता अधिकारी ने नाम उजागर न करने की शर्त पर बताया कि हूती विद्रोहियों ने आने वाले दिनों में यहां पहुंचने वाली मानवीय मदद से जुड़ी सभी उड़ानों को रद्द कर दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Saudi-led coalition carried out airstrikes on rebel bases at the airport in Sanaa

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे