सऊदी अरब ने आतंकवाद के जुर्म में 37 नागरिकों को दी मौत की सजा
By भाषा | Updated: April 24, 2019 04:46 IST2019-04-23T23:07:26+5:302019-04-24T04:46:40+5:30
सऊदी प्रेस एजेंसी ने बताया कि ‘‘आतंकवादी और चरमपंथी विचारधारा अपनाने और सुरक्षा को अस्थिर करने के लिए आतंकवादी प्रकोष्ठ बनाने के लिए’’ इन लोगों को मौत की सजा दी गई।

सऊदी अरब ने आतंकवाद के जुर्म में 37 नागरिकों को दी मौत की सजा
सऊदी अरब ने आतंकवाद के जुर्म में अपने 37 नागरिकों को मिली मौत की सजा मंगलवार को तामील कर दी। सऊदी अरब की सरकारी समाचार एजेंसी ने एक बयान के हवाले से बताया कि मौत की सजा की तामील रियाद, मक्का एवं मदीना, मध्य कासिम प्रांत और देश के शिया अल्पसंख्यकों के गढ़ ईस्टर्न प्रांत में की गयी है।
सऊदी प्रेस एजेंसी ने बताया कि ‘‘आतंकवादी और चरमपंथी विचारधारा अपनाने और सुरक्षा को अस्थिर करने के लिए आतंकवादी प्रकोष्ठ बनाने के लिए’’ इन लोगों को मौत की सजा दी गई।
एसपीए द्वारा जारी किए गए आकंड़ों के अनुसार, सऊदी अरब में इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक कम से कम 100 लोगों को मौत की सजा दी जा चुकी है।