सऊदी अरब ने तनाव को लेकर बुलाई खाड़ी, अरब लीग की तत्काल बैठक

By भाषा | Updated: May 19, 2019 10:39 IST2019-05-19T10:39:04+5:302019-05-19T10:39:04+5:30

ईरान के कथित खतरों पर अमेरिका द्वारा एक विमानवाहन पोत और बमवर्षक विमान तैनात करने के साथ ही खाड़ी में तनाव बढ़ गया है। गौरतलब है कि फुजैरा में रविवार को रहस्यमयी हमलों में सऊदी अरब के दो तेल टैंकरों समेत चार जहाजों को काफी नुकसान पहुंचा था।

Saudi Arabia calls on the tension to convene the Gulf, the immediate meeting of the Arab League | सऊदी अरब ने तनाव को लेकर बुलाई खाड़ी, अरब लीग की तत्काल बैठक

सऊदी अरब ने तनाव को लेकर बुलाई खाड़ी, अरब लीग की तत्काल बैठक

Highlightsभारत ने सऊदी अरब में तेल प्रतिष्ठानों को ड्रोन के जरिए नुकसान पहुंचाए जाने की गुरुवार को कड़ी निंदा की है।सऊदी अरब ने खाड़ी में बढ़ते तनाव पर चर्चा करने के लिए क्षेत्रीय खाड़ी सहयोग परिषद और अरब लीग की तत्काल बैठक बुलाई है।

सऊदी अरब ने खाड़ी में बढ़ते तनाव पर चर्चा करने के लिए क्षेत्रीय खाड़ी सहयोग परिषद और अरब लीग की तत्काल बैठक बुलाई है। सऊदी प्रेस एजेंसी ने कहा कि शाह सलमान ने खाड़ी नेताओं और अरब देशों को क्षेत्र में हाल के ‘‘हमलों और उनके नतीजों’’ पर चर्चा करने के लिए 30 मई को मक्का में दो आपात बैठकों में आमंत्रित किया है।

ईरान के कथित खतरों पर अमेरिका द्वारा एक विमानवाहन पोत और बमवर्षक विमान तैनात करने के साथ ही खाड़ी में तनाव बढ़ गया है। गौरतलब है कि फुजैरा में रविवार को रहस्यमयी हमलों में सऊदी अरब के दो तेल टैंकरों समेत चार जहाजों को काफी नुकसान पहुंचा था।

भारत ने सऊदी अरब में तेल प्रतिष्ठानों पर हुए हमले की निंदा की

भारत ने सऊदी अरब में तेल प्रतिष्ठानों को ड्रोन के जरिए नुकसान पहुंचाए जाने की गुरुवार को कड़ी निंदा की है। सऊदी अरब के पूर्व-पश्चिम पाइपलाइन के दो पंप स्टेशनों पर ड्रोन द्वारा मंगलवार को हमला किया गया था। इसके बाद सऊदी अरब के एक मुख्य पाइपलाइन को बंद कर दिया था, जिसके माध्यम से रोजाना कच्चे तेल के पांच लाख बैरल ले जाए जाते हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, ‘‘ हम 14 मई को ड्रोन के माध्यम से सऊदी अरब के तेल प्रतिष्ठानों पर हुए हमले की निंदा करते हैं। हम सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में आतंकवाद एवं हिंसा से लड़ने के संकल्प को दोहराते हैं।’’ ड्रोन हमले पर किए गए सवाल पर उन्होंने यह जवाब दिया। खबरों के अनुसार ईरान के साथी यमन के विद्रोहियों ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

Web Title: Saudi Arabia calls on the tension to convene the Gulf, the immediate meeting of the Arab League

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे