जानिए कौन थे संदीप सिंह धालीवाल? जिनके सम्मान में रखा जाएगा अमेरिका में पोस्ट ऑफिस का नाम

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: December 22, 2020 15:48 IST2020-12-22T11:36:02+5:302020-12-22T15:48:03+5:30

टेक्सास में एक डाकघर का नामकरण दिवंगत सिख पुलिस अधिकारी संदीप सिंह धालीवाल के नाम पर पर होगा...

Sandeep Singh Dhaliwal: Trump signs into law legislation to name Houston post office after slain Sikh police officer | जानिए कौन थे संदीप सिंह धालीवाल? जिनके सम्मान में रखा जाएगा अमेरिका में पोस्ट ऑफिस का नाम

संदीप सिंह धालीवाल टेक्सास के पहले भारतवंशी सिख थे, जिन्हें धार्मिक मान्यताओं का पालन करते हुए ड्यूटी की छूट थी।

Highlightsअमेरिका में भारतवंशी के नाम पर होगा पोस्ट ऑफिस।सिख पुलिस अफसर संदीप सिंह धालीवाल के नाम पर टेक्सास में डाकघर का नामकरण।ड्यूटी के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी धालीवाल की हत्या।

अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में एक डाकघर का नाम संदीप सिंह धालीवाल के नाम पर रखा जाएगा, जो भारत के लिए बेहद गर्व की बात है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार (21 दिसंबर) को एक कानून पर हस्ताक्षर किया है, जिसके तहत टेक्सास में एक डाकघर दिवंगत सिख पुलिस अधिकारी के नाम पर होगा। 

डोनाल्ड ट्रंप ने टेक्सास के ह्यूस्टन में 315 एडिक्स होवेल रोड पर स्थित पोस्ट ऑफिस का नाम डिप्टी संदीप सिंह धालीवाल पोस्ट ऑफिस बिल्डिंग करने से संबंधित कानून पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। 

कौन थे संदीप सिंह धालीवाल?

भारत में जन्मे धालीवाल अपने परिवार के साथ ह्यूस्टन बस गए थे। हैरिस काउंटी के कानून प्रवर्तन कार्यालय में तैनात धालीवाल टेक्सास के पहले भारतवंशी सिख थे, जिन्हें पगड़ी पहनने और दाढ़ी रखने समेत अपनी धार्मिक मान्यताओं का पालन करते हुए ड्यूटी निभाने की छूट दी गई थी। 

ड्यूटी के दौरान हुई थी हत्या

एक साल पहले 27 सितंबर 2019 को ड्यूटी के दौरान ह्यूस्टन में यातायात व्यवस्था संभालते वक्त पुलिस अधिकारी संदीप सिंह धालीवाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

भारतवंशी संदीप सिंह धालीवाल अपने परिवार के साथ ह्यूस्टन बस गए थे।
भारतवंशी संदीप सिंह धालीवाल अपने परिवार के साथ ह्यूस्टन बस गए थे।

भारतवंशी के नाम पर अब तक दो डाकघर

अमेरिका में भारतवंशी के नाम पर अब तक दो डाकघरों के नाम रखे गए हैं। इससे पहले 2006 में दक्षिणी कैलिफोर्निया में पहले भारतवंशी सांसद दलिप सिंह सौंद के नाम पर डाकघर का नामकरण किया गया था। प्रतिनिधि सभा और सीनेट ने इस संबंध में हाल में विधेयक को पारित किया था। 

दिवंगत संदीप सिंह के पिता प्यारे सिंह धालीवाल ने कहा, "यह कदम उनके प्यारे ह्यूस्टन की सेवा करने की विरासत को यादगार बनाएगा। साथ ही हम सभी को उनके उदाहरण को बनाए रखने की याद दिलाएगा। यह उस विविधता को याद दिलाएगा जो हमें और इतने सारे समुदायों को मजबूत बनाती है।" 

संदीप सिंह धालीवाल की साल 2019 में ड्यूटी के दौरान हत्या कर दी गई थी।
संदीप सिंह धालीवाल की साल 2019 में ड्यूटी के दौरान हत्या कर दी गई थी।

टेक्सास के सांसद टेड क्रूज ने सीनेट में कहा था कि धालीवाल नायक और मागदर्शक थे जिनके काम से सिखों और धार्मिक अल्पसंख्यकों की पीढ़ियों को प्रेरणा मिलेगी। ह्यूस्टन में एडिक्स हॉवेल रोड पर अमेरिकी पोस्टल ऑफिस अब सिख अमेरिकियों के लिए डिप्टी धालीवाल की विरासत और कानून प्रवर्तन में धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए एक स्थायी श्रद्धांजलि की तरह होगा।

Web Title: Sandeep Singh Dhaliwal: Trump signs into law legislation to name Houston post office after slain Sikh police officer

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे