जयशंकर ने मोजाम्बिक में की 'मेड इन इंडिया' ट्रेन की सवारी, वीडियो ट्वीट कर कही ये बात

By मनाली रस्तोगी | Published: April 14, 2023 10:23 AM2023-04-14T10:23:51+5:302023-04-14T10:26:23+5:30

एस जयशंकर ने बताया कि दोनों ने ट्रेन नेटवर्क इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और जलमार्ग कनेक्टिविटी का विस्तार करने में मदद करने के लिए भारत की साझेदारी के बारे में बात की।

S Jaishankar Made in India train ride in Mozambique | जयशंकर ने मोजाम्बिक में की 'मेड इन इंडिया' ट्रेन की सवारी, वीडियो ट्वीट कर कही ये बात

(Photo credit: Twitter)

Highlightsजयशंकर ने मोजाम्बिक की राजधानी मापुटो की अपनी यात्रा के दौरान 'मेड इन इंडिया' ट्रेन में सवारी की।उनके साथ मोजाम्बिक के परिवहन मंत्री भी मौजूद रहे।उन्होंने 13 अप्रैल को यात्रा शुरू की, जो भारत के किसी विदेश मंत्री द्वारा देश की पहली यात्रा थी।

नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मोजाम्बिक की राजधानी मापुटो की अपनी यात्रा के दौरान 'मेड इन इंडिया' ट्रेन में सवारी की। उनके साथ मोजाम्बिक के परिवहन मंत्री भी मौजूद रहे। एस जयशंकर ने बताया कि दोनों ने ट्रेन नेटवर्क इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और जलमार्ग कनेक्टिविटी का विस्तार करने में मदद करने के लिए भारत की साझेदारी के बारे में बात की।

जयशंकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मोजाम्बिक के परिवहन और संचार मंत्री और अध्यक्ष, मोज़ाम्बिक पोर्ट एंड रेल अथॉरिटी माटेउस मागला के साथ एक महान हरित परिवहन बातचीत। ट्रेन नेटवर्क, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और जलमार्ग कनेक्टिविटी के विस्तार के बारे में बात की। भारत इस संबंध में एक विश्वसनीय भागीदार है।" 

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, "मोजाम्बिक के परिवहन मंत्री मातेउस मगाला के साथ मापुटो से माचावा तक 'मेड इन इंडिया' ट्रेन में सवारी की। इस यात्रा में शामिल होने के लिए राइट्स के सीएमडी राहुल मित्तल की सराहना करें।" जयशंकर मोजाम्बिक की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं जहां उन्होंने द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के लिए देश की संसद के अध्यक्ष से मुलाकात की। 

उन्होंने 13 अप्रैल को यात्रा शुरू की, जो भारत के किसी विदेश मंत्री द्वारा देश की पहली यात्रा थी। यात्रा के दौरान जयशंकर ने देश में भारतीय समुदाय के साथ बातचीत की और एक मंदिर का दौरा किया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "आज शाम मापुटो में श्री विश्वंभर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की। वहां भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करके बहुत खुशी हुई।"

Web Title: S Jaishankar Made in India train ride in Mozambique

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे