रूस की सुरक्षा एजेंसी ने आतंकवादी हमले की साजिश का खुलासा किया

By भाषा | Updated: July 1, 2021 20:25 IST2021-07-01T20:25:14+5:302021-07-01T20:25:14+5:30

Russia's security agency unveils plot of terrorist attack | रूस की सुरक्षा एजेंसी ने आतंकवादी हमले की साजिश का खुलासा किया

रूस की सुरक्षा एजेंसी ने आतंकवादी हमले की साजिश का खुलासा किया

मास्को, एक जुलाई (एपी) रूस की आंतरिक सुरक्षा एजेंसी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के सदस्यों द्वारा रची गई एक साजिश का पता लगाया है, जिसके तहत मास्को और दक्षिण रूस में आतंकी हमले किये जाने थे। एजेंसी ने एक संदिग्ध षड्यंत्रकारी को मार गिराने का भी दावा किया है।

संघीय सुरक्षा सेवा या एफएसबी के नाम से जानी जाने वाली एजेंसी ने कहा कि दो रूसी नागरिक मास्को तथा अस्त्राखान शहर में हमला करने की साजिश रच रहे थे और इसे अंजाम देने के लिए इस्लामिक स्टेट संगठन का सरगना उन्हें निर्देश दे रहा था।

एजेंसी ने कहा कि अस्त्राखान क्षेत्र में एक संदिग्ध को मारा गिराया गया। एक अन्य संदिग्ध को मास्को में गिरफ्तार किया गया। एफएसबी ने कहा कि उसने तलाशी के दौरान हथियार और आतंकी साहित्य बरामद किये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Russia's security agency unveils plot of terrorist attack

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे