रूस का मालवाहक यान अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवाना

By भाषा | Published: February 15, 2021 04:48 PM2021-02-15T16:48:09+5:302021-02-15T16:48:09+5:30

Russia's cargo vehicle departs for the International Space Station | रूस का मालवाहक यान अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवाना

रूस का मालवाहक यान अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवाना

मॉस्को, 15 फरवरी (एपी) रूस के एक मानवरहित मालवाहक यान को सोमवार को सफलतापूर्वक अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए प्रक्षेपित किया गया।

प्रोग्रेस एमएस-16 मालवाहक यान को रूसी ‘लीज’ वाले कजाकिस्तान के बैकनूर प्रक्षेपण केंद्र से स्थानीय समय अनुसार सुबह पौने दस बजे प्रक्षेपित किया गया और वह अपने निर्धारित कक्ष में पहुंच गया है।

यह पानी, प्रणोदक और अन्य सामान लेकर जा रहा है और बुधवार को यह अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचेगा।

अंतरिक्ष स्टेशन का संचालन नासा के केट रूबिन्स, माकइल हॉपकिन्स, विक्टर ग्लोवर और शैनन वाकर; जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी के अंतरिक्ष यात्री सोइची नौगुची और रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रॉसकॉसमॉस के सर्गेई राइजीकोव और सर्गे कुड-स्वेर्चकोव कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Russia's cargo vehicle departs for the International Space Station

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे