रूसी विमानों ने फिर से हमारे वायु क्षेत्र का उल्लंघन किया : एस्टोनिया

By भाषा | Published: June 16, 2021 09:39 PM2021-06-16T21:39:41+5:302021-06-16T21:39:41+5:30

Russian planes violated our airspace again: Estonia | रूसी विमानों ने फिर से हमारे वायु क्षेत्र का उल्लंघन किया : एस्टोनिया

रूसी विमानों ने फिर से हमारे वायु क्षेत्र का उल्लंघन किया : एस्टोनिया

हेलसिंकी, 16 जून (एपी) नाटो के सदस्य देश एस्टोनिया ने बुधवार को कहा कि रूस के दो लड़ाकू विमानों ने उसके वायु क्षेत्र का उल्लंघन किया। एस्टोनिया का दावा है कि यह इस साल की चौथी ऐसी घटना है।

एस्टोनिया की सेना ने एक बयान में कहा कि रूस के दो सुखोई एसयू-35 लड़ाकू विमानों ने बाल्टिक क्षेत्र में स्थित देश के हियूमा में बिना अनुमति के मंगलवार सुबह प्रवेश किया और वहां एक मिनट से भी कम समय तक रहे। हियूमा बाल्टिक सागर में स्थित एस्टोनिया के अधिकार क्षेत्र वाला द्वीप है।

सेना ने अपने बयान में कहा कि रूसी विमान का ट्रांसपौंडर (विमान के उड़ान का आंकड़ा एकत्र करने वाला उपकरण) ऑन नहीं था और उन्होंने उड़ान की योजना भी नहीं बतायी थी, नाहीं एस्टोनिया एटीएस के साथ उनका रेडियो पर दोतरफा संपर्क था।

रूसी दूतावास के प्रभारी राजनयिक को एस्टोनिया के विदेश मंत्रालय ने समन किया और उन्हें घटना पर 'नोट' सौंपा।

इसपर प्रतिक्रिया देते हुए, मास्को ने वायु क्षेत्र के उल्लंघन से इंकार किया और कहा कि मंगलवार को बाल्टिक सागर के अंतरराष्ट्रीय समुद्री क्षेत्र में विमानों ने सामान्य उड़ान भरी।

समाचार एजेंसी इंटरफैक्स के अनुसार, रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा, ‘‘उड़ान तय रास्ते पर ही भरा गयी। उड़ान के दौरान विमान अपने रास्ते से नहीं भटके, और प्राप्त आंकड़ों से इसकी पुष्टि हुई है।’’

यूरोपीय संघ के सदस्य एस्टोनिया ने कहा कि पिछले एक साल में रूस के सैन्य और असैन्य विमानों ने कई बार उसके वायु क्षेत्र का उल्लंघन किया है और उसने बार-बार मास्को से इसका विरोध भी जताया है।

गौरतलब है कि सोवियत संघ के विघटन के बाद से ही रूस और एस्टोनिया के बीच संबंध तनावपूर्ण हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Russian planes violated our airspace again: Estonia

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे