रूस के शॉपिंग सेंटर में लगी भीषण आग से 37 लोगों की मौत, 69 बताए जा रहे लापता
By रामदीप मिश्रा | Updated: March 26, 2018 04:36 IST2018-03-26T04:36:26+5:302018-03-26T04:36:26+5:30
खबरों के अनुसार, यह भीषण आग चौथे माले पर लगी है। आग पर काबू पाने की कोशिशें लगातार जारी हैं, लेकिन अभी भी वहां पर धुएं का एक बड़ा गुबार है।

रूस के शॉपिंग सेंटर में लगी भीषण आग से 37 लोगों की मौत, 69 बताए जा रहे लापता
रूस के एक मॉल में भीषण आग लगने से 37 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 69 लोग लापता बताए जा रहे हैं। इनमें 40 बच्चे शामिल है। यह आग साईबेरियाई शहर केमरोफो में विंटर चेरी नाम के शॉपिंग मॉल में लगी है। आग पर काबू पाने के लिए हेलीकॉप्टरों का सहारा लिया जा रहा है। वहीं, मॉल में आग किस कारण से लगी है इसका अभी तक कोई पता नहीं चल सका है।
37 killed in Russian mall blaze#Russia
— ANI Digital (@ani_digital) March 25, 2018
Read @ANI story | https://t.co/8kxYRQQ6TVpic.twitter.com/2huhalwGYc
खबरों के अनुसार, यह भीषण आग चौथे माले पर लगी है। आग पर काबू पाने की कोशिशें लगातार जारी हैं, लेकिन अभी भी वहां पर धुएं का एक बड़ा गुबार है। आग बुझाने के लिए लगभग 200 से अधिक फायरब्रिगेड कर्मी मौजूद हैं। इसके अलावा एंबुलेंस, पुलिस भी मौके पर पहुंची है। साथ ही साथ हेलीॉप्टरों की भी मदद ली जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, इस शॉपिंग सेंटर में एक चिड़ियाघर भी है, जिसमें करीब 200 जानवर बताए जा रहे हैं, लेकिन आग लगने के बाद से वह किस हालत में हैं इसकी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।
न्यूज एजेंसी एपी की खबर के अनुसार, इस मॉल के चतुर्थ तल पर सिनेमा हॉल और मनोरंजन की कई सुविधाएं भी है। इस वजह से यहां काफी भीड़ रहती है। प्रशासन अनुमान लगा रहा है कि आग लगने से पहले यहां काफी संख्या में लोग मौजूद रहे होंगे। हालांकि रूसी सुरक्षाबल इस पूरे मामले की जांच में जुटे हुए हैं।
गौरतलब है यह मॉल 2013 में खुला था। यह 23 हजार वर्ग मीटर में है। इसकी पार्किंग में करीब 250 कारें खड़ी हो सकती हैं। इसके अलावा इसमें कई तरह के गेम्स, सिनेमा, जू, चिल्ड्रेन सेंटर जैसी सुविधाएं मौजूद हैं।