रूसी, चीनी युद्धक विमान हवाई क्षेत्र में घुसे: दक्षिण कोरिया

By भाषा | Updated: November 19, 2021 16:57 IST2021-11-19T16:57:12+5:302021-11-19T16:57:12+5:30

Russian, Chinese warplanes enter airspace: South Korea | रूसी, चीनी युद्धक विमान हवाई क्षेत्र में घुसे: दक्षिण कोरिया

रूसी, चीनी युद्धक विमान हवाई क्षेत्र में घुसे: दक्षिण कोरिया

सियोल, 19 नवंबर (एपी) दक्षिण कोरिया ने शुक्रवार को कहा कि उसने रूसी और चीनी युद्धक विमानों के एक समूह का जवाब देने के लिए लड़ाकू जेट विमानों को भेजा, जो अचानक से उसके हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर गए थे।

दक्षिण कोरिया के ‘ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ’ ने कहा कि पूर्वी तट से देश के वायु रक्षा पहचान क्षेत्र में सात रूसी और दो चीनी सैन्य विमान देखे गये। उन्होंने कहा कि किसी खतरे की आशंका से, दक्षिण कोरिया ने संघर्ष को रोकने के लिए पहले ही लड़ाकू जेट और अन्य विमान क्षेत्र में भेज दिए थे, लेकिन रूसी और चीनी विमान दक्षिण कोरिया के क्षेत्रीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किए बगैर चले गए।

चीन ने बाद में दक्षिण कोरिया को ैन्य संवाद के माध्यम से बताया कि उड़ान रूस के साथ उसके नियमित सैन्य अभ्यास का हिस्सा थी।

ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने एक बयान में कहा, ‘‘(हम) चीन और रूस के बीच संयुक्त अभ्यास के रूप में मौजूदा स्थिति का आकलन कर रहे हैं और अतिरिक्त विश्लेषण की जरूरत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Russian, Chinese warplanes enter airspace: South Korea

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे