यूक्रेन के खिलाफ कार्रवाई की रूस को बड़ी कीमत चुकानी होगी : ब्रिटेन

By भाषा | Updated: December 11, 2021 16:50 IST2021-12-11T16:50:41+5:302021-12-11T16:50:41+5:30

Russia will pay a heavy price for action against Ukraine: UK | यूक्रेन के खिलाफ कार्रवाई की रूस को बड़ी कीमत चुकानी होगी : ब्रिटेन

यूक्रेन के खिलाफ कार्रवाई की रूस को बड़ी कीमत चुकानी होगी : ब्रिटेन

लिवरपूल (ब्रिटेन), 11 दिसंबर (एपी) जी-7 औद्योगिक समूह के विदेश मंत्री शनिवार को बैठक के लिए ब्रिटेन के लिवरपूल में मर्सी नदी के किनारे एकत्रित हुए। ब्रिटेन ने इस बैठक को ‘‘वैश्विक आक्रांताओं के खिलाफ एकजुटता का प्रदर्शन’’ करार दिया।

चीन और ईरान के साथ तनाव के विरोध में ब्रिटेन धनी देशों में एकजुटता चाहता है और उसने यूक्रेन के प्रति रूस के व्यवहार को ‘‘खराब’’ बताया है।

साल्वेशन आर्मी बैंड द्वारा क्रिसमस कैरोल की धुन बजाए जाने के बीच ब्रिटेन की विदेश मंत्री लिज ट्रूस ने अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन एवं जी-7 के अपने अन्य समकक्षों का स्वागत किया।

यूक्रेन की सीमा के पास रूस के सैनिकों के जमावड़े पर ट्रूस ने बैठक में चेतावनी दी कि ‘‘स्वतंत्रत लोकतांत्रिक देशों’’ को रूस के गैस एवं रूस के धन से खुद को दूर रखना चाहिए ताकि उनकी स्वतंत्रता की रक्षा की जा सके।

उन्होंने कहा कि ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली और जापान के विदेश मंत्रियों की जी-7 बैठक ‘‘समान विचारधारा वाले बड़े आर्थिक देशों की एकजुटता का प्रदर्शन है जो आक्रामकता और यूक्रेन के खिलाफ आक्रामकता के प्रति हमारा कड़ा रूख है।’’

ट्रूस ने संवाददाताओं से कहा कि यूक्रेन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के प्रति ‘‘बड़ी रणनीतिक भूल’’ होगी और मॉस्को को इसके ‘‘गंभीर परिणाम’’ भुगतने होंगे।

अमेरिका और नाटो को इस बात की चिंता है कि सीमावर्ती इलाकों में रूस के सैनिकों और हथियारों के जमावड़े के बाद वह यूक्रेन पर हमला कर सकता है लेकिन मॉस्को ने इससे इंकार किया है।

ट्रूस ने कहा कि वह अन्य देशों के साथ मिलकर काम करना चाहती हैं ‘‘ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि स्वतंत्र लोकतांत्रिक देश रूस के गैस पाइपलाइन का विकल्प तलाश सकें।’’ वह नॉर्ड स्ट्रीम टू पाइपलाइन का जिक्र कर रही थीं जिसका निर्माण रूस से जर्मनी तक गैस ले जाने के लिए किया गया है।

लिवरपूल बैठक जर्मनी की पहली विदेश मंत्री अन्नालेना बाइरबोक की पहली अंतरराष्ट्रीय बैठक है जिन्होंने पहले नॉर्ड स्ट्रीम टू का विरोध किया था।

रूस के गैस पर ब्रिटेन निर्भर नहीं है और वह पाइपलाइन का विरोधी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Russia will pay a heavy price for action against Ukraine: UK

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे