रूस काबुल स्थित दूतावास से कुछ कर्मियों को वापस लाएगा
By भाषा | Updated: August 16, 2021 19:14 IST2021-08-16T19:14:26+5:302021-08-16T19:14:26+5:30

रूस काबुल स्थित दूतावास से कुछ कर्मियों को वापस लाएगा
मॉस्को, 16 अगस्त (एपी) रूसी राष्ट्रपति के अफगानिस्तान दूत जमीर काबुलोव ने सोमवार को कहा कि रूस काबुल स्थित अपने दूतावास से कुछ कर्मियों को वापस बुलाएगा। काबुलोव ने ‘एखो मोस्कवी’ रेडियो स्टेशन से कहा कि लगभग 100 रूसी दूतावास कर्मियों को छुट्टी पर रखा जाएगा या वापस बुलाया जाएगा जिससे कि वहां बड़ी मौजूदगी न रहे। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में रूस के राजदूत दमित्री झिरनोव मंगलवार को तालिबान के एक प्रतिनिधि से मिलेंगे और दूतावास की सुरक्षा के मुद्दे पर बात करेंगे। काबुलोव ने कहा कि दूतावास की बाहरी परिधि की सुरक्षा तालिबान पहले से ही कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि अफगानिस्तान की राजधानी पर तालिबान का इतनी जल्दी कब्जा हो जाना ‘‘कुछ हद तक अप्रत्याशित’’ है। काबुलोव ने कहा, ‘‘रूस को अमेरिका और नाटो द्वारा प्रशिक्षित अफगान बलों की योग्यता को लेकर काफी उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने पहली गोली में ही सब कुछ छोड़ दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।