Russia-Ukraine War: वायरल हुआ यूक्रेनी शरणार्थी बच्चों के साथ खेलते हुए स्लोवाक पुलिस अधिकारियों का वीडियो, आप भी देखिये

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: March 20, 2022 15:13 IST2022-03-20T15:09:10+5:302022-03-20T15:13:40+5:30

यूक्रेन-रूस युद्ध में आ रही नकारात्मक खबरों के बीच कुछ ऐसे किस्से भी सामने आ रहे हैं, जिसे जानने, सुनने और देखने के बाद लोग हैरत में पड़ जा रहे हैं। स्लोवाक गणराज्य की पुलिस ने अपने आधिकारिक फेसबुक प्रोफाइल से कुछ तस्वीरें और वीडियो साझा किया है, जिसमें दो पुलिस अधिकारी यूक्रेन के दो शरणार्थी बच्चों के साथ हंसते खिलखिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Russia-Ukraine War: Video of Slovak police officers playing with Ukrainian refugee children went viral, you also see | Russia-Ukraine War: वायरल हुआ यूक्रेनी शरणार्थी बच्चों के साथ खेलते हुए स्लोवाक पुलिस अधिकारियों का वीडियो, आप भी देखिये

Russia-Ukraine War: वायरल हुआ यूक्रेनी शरणार्थी बच्चों के साथ खेलते हुए स्लोवाक पुलिस अधिकारियों का वीडियो, आप भी देखिये

Highlightsयूक्रेन के पड़ोसी स्लोवाक गणराज्य की पुलिस ने अपने फेसबुक प्रोफाइल से कुछ तस्वीरें साझा की हैइनमें दो स्लोवाक पुलिस अधिकारी यूक्रेनी शरणार्थी बच्चों के साथ हंसते हुए दिखाई दे रहे हैंखौफनाक युद्ध के बीच स्लोवाक पुलिस की इन तस्वीरें में आशा की किरण दिखाई दे रही है

दिल्ली: बीते लगभग एक महीने से पूरे विश्व की निगाहें यूक्रेन-रूस युद्ध पर लगी हुई हैं। रूसी सेना के विकट हमले को झेल रहा यूक्रेन इस समय पूरी दुनिया के केंद्र में बना हुआ है।

यूक्रेन से रूसी सैनिकों की वापसी के फिलहाल कोई संकेत नहीं मिल रहे हैं। इस युद्ध के कारण न जाने कितने बच्चे अनाथ हो गए। यूक्रेन के सीमावर्ती देशों में शरणार्थी का जीवन गुजार रहे यूक्रेनी बच्चों के भविष्य पर बड़ा प्रश्न चिन्ह लग रहा है। अनिश्चित युद्ध की आग धीरे-धीरे यूक्रेन को सचमुच के राख और खंडहर में बदलती जा रही है।

लेकिन इन नकारात्मक संभावनाओं के बीच कुछ ऐसे किस्से भी सामने आ रहे हैं, जिसे जानने, सुनने और देखने के बाद लोग हैरत में पड़ जा रहे हैं।

इसी तरह का वीडियो और फोटो संदेश स्लोवाक गणराज्य की पुलिस ने अपने आधिकारिक फेसबुक प्रोफाइल से साझा किया है। वीडियो में स्लोवाक के दो पुलिस अधिकारी यूक्रेन के दो शरणार्थी बच्चों के साथ हंसते खिलखिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो क्लिप में दोनों अधिकारियों को उन बच्चों के साथ खेलते और दौड़ते हुए दिखाया गया है, जो लगातार हंस रहे हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार युद्ध के मैदान से आ रही खौफनाक तस्वीरों के बीच इन फेसबुक पोस्ट में आशा की किरण दिखाई दे रही है।

इसके साथ ही वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “सीमा पर पुलिस अधिकारी, सैनिक और अन्य जिम्मेदार व्यक्ति उनसे बहुत सहानुभूति रखने की कोशिश करते हैं और बच्चों को सर्दियों में लंबी और थकाऊ यात्रा के बाद इंतजार को अधिक सुखद बनाते हैं। ऐसे क्षण हमें इस उम्मीद से भर देते हैं कि युद्ध जल्द ही समाप्त हो जाएगा और मानवता बुराई पर जीत हासिल करेगी।”

मालूम हो कि यूक्रेन हमले को लेकर पूरे विश्व में आलोचना का शिकार बने रूसी राष्ट्रपति पुतिन को हत्यारा तानाशाह और विशुद्ध ठग बताते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कड़े शब्दों में चेतावनी दी है।

वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने अपने संबोधन को समाप्त करते हुए 2014 के युद्ध की तुलना कर रूसी सैनिकों को आगाह किया। उन्होंने कहा कि "यहां आने वाले लोगों ने सोचा था कि वे यूक्रेन जा रहे हैं, जिसे उन्होंने 2014-2015 में पहले देखा था, जिसे उन्होंने भ्रष्ट कर दिया था और जिनसे वे डरते नहीं थे लेकिन अब हम बदल गए हैं।"

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने आगे कहा, "यह बदलाव ही है कि हम बीते 22 दिनों से रूस द्वारा किए जा रहे पूरी तरह से हमले के खिलाफ डटे हुए हैं। यह वह शक्ति है जिसे हमने अपनी रक्षा के लिए कई वर्षों में पूरा किया है। हमारी रणनीति क्या है वह नहीं बता सकते क्योंकि युद्ध अभी जारी है।"

जेलेंस्की ने यूक्रेन की वार्ता रणनीति को बताने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा हमारा मानना है कि "टेलीविजन, रेडियो या फेसबुक के बजाय चुप रहकर काम करना बेहतर है।"

Web Title: Russia-Ukraine War: Video of Slovak police officers playing with Ukrainian refugee children went viral, you also see

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे