Russia Ukraine War: रूस ने खारकीव में सेंट्रल स्क्वायर पर मिसाइल हमला किया, राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की बोले-कोई माफ नहीं करेगा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 1, 2022 17:12 IST2022-03-01T17:10:46+5:302022-03-01T17:12:31+5:30

Russia Ukraine War: रूसी तोपों द्वारा खारकीव और कीव के बीच सुमी प्रांत के ओखतिरका में एक सैन्य अड्डे पर किए गए हमले में 70 से अधिक यूक्रेनी सैनिकों की मौत हो गई है। सुमी प्रांत के गवर्नर दमित्रो झिवित्स्की ने जानकारी दी।

Russia Ukraine War Russia launched missile attack Central Square in Kharkiv President Volodymyr Zelensky no one will forgive | Russia Ukraine War: रूस ने खारकीव में सेंट्रल स्क्वायर पर मिसाइल हमला किया, राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की बोले-कोई माफ नहीं करेगा

रूस ने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में फिर से भीषण गोलाबारी की है। (file photo)

Highlightsमलबे में लोगों की तलाश करते बचावकर्मियों की तस्वीरें पोस्ट कीं।कई रूसी सैनिक और कई स्थानीय नागरिकों की भी मौत हो गई। यूक्रेन को पांच करोड़ डॉलर की मिसाइल, हथियार और अन्य सैन्य उपकरण मुहैया कराएगा।

Russia Ukraine War:  यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि रूस ने खारकीव शहर में एक सेंट्रल स्क्वायर पर मिसाइल से हमला किया। उन्होंने इसे "निर्विवाद आतंक" करार दिया। उन्होंने कहा, “कोई माफ नहीं करेगा। कोई नहीं भूलेगा।"

रूस की गोलाबारी में यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर में मंगलवार को फिर से नागरिकों को निशाना बनाया गया। एएफपी समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने पोलैंड की यात्रा पर कहा कि पश्चिम रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के शासन पर अनिश्चित काल तक प्रतिबंधों का दबाव बनाए रखेगा।

रूस ने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में फिर से भीषण गोलाबारी की है। यूक्रेनी प्राधिकारियों ने यह जानकारी दी। खारकीव क्षेत्रीय प्रशासन के प्रमुख ओलेह सिनेहुबोव ने कहा कि रूस ने खारकीव के बीचों-बीच आवासीय इमारतों के साथ एक प्रशासनिक इमारत पर मंगलवार को गोलाबारी की।

सिनेहुबोव ने यह नहीं बताया कि इस गोलाबारी में कितने लोग हताहत हुए हैं। इससे पहले, उन्होंने बताया कि सोमवार को खारकीव में हुई गोलाबारी में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य लोग घायल हुए थे। उन्होंने कहा कि यूक्रेन की सेना 14 लाख की आबादी वाले इस शहर में आगे बढ़ने की रूस की कोशिशों को बाधित करने की कोशिश कर रही है।

यूक्रेनी सोशल नेटवर्क पर पोस्ट किए गए वीडियो में दिखाई दे रहा है कि खारकीव में सोवियत काल की एक ऊंची प्रशासनिक इमारत में भीषण विस्फोट हुआ, जिससे उसके पास खड़ी कई कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। इस विस्फोट से इमारत की खिड़कियां टूट गईं।

Web Title: Russia Ukraine War Russia launched missile attack Central Square in Kharkiv President Volodymyr Zelensky no one will forgive

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे