Russia Ukraine War: रूसी सेना का मारियुपोल पर कब्जा, जेलेंस्की ने कहा, रूस यहां जानबूझकर हर व्यक्ति को खत्म करने पर तुला

By भाषा | Published: April 17, 2022 07:56 PM2022-04-17T19:56:12+5:302022-04-17T19:56:12+5:30

मारियुपोल में आखिरी यूक्रेनी लड़ाकों के आत्मसमर्पण करने से इनकार करने पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वालोदिमीर जेलेंस्की ने कहा, ‘‘रूस जानबूझकर वहां मौजूद हर व्यक्ति को खत्म करने पर तुला है।’’ 

russia ukraine war russia almost captured mariupol increased attacks on other cities | Russia Ukraine War: रूसी सेना का मारियुपोल पर कब्जा, जेलेंस्की ने कहा, रूस यहां जानबूझकर हर व्यक्ति को खत्म करने पर तुला

Russia Ukraine War: रूसी सेना का मारियुपोल पर कब्जा, जेलेंस्की ने कहा, रूस यहां जानबूझकर हर व्यक्ति को खत्म करने पर तुला

Highlightsयुद्ध में कम से कम 200 बच्चों की जान गई है और 360 से अधिक घायल हुएजेलेंस्की ने कहा- मारियुपोल में स्थिति ‘‘अमानवीय’’ है

कीव:रूसी सेना ने रविवार को एक विशाल इस्पात संयंत्र को नष्ट कर दिया, जो दक्षिणी यूक्रेन के शहर मारियुपोल में प्रतिरोध का आखिरी स्थान था। रूसी सेना की छह सप्ताह से घेराबंदी का सामना कर रहे मारियुपोल पर कब्जे से रूस को यूक्रेन के पूर्वी हिस्से में बड़े पैमाने पर आक्रमण करने की योजनाओं में मदद मिलेगी।

मारियुपोल में आखिरी यूक्रेनी लड़ाकों के आत्मसमर्पण करने से इनकार करने पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वालोदिमीर जेलेंस्की ने कहा, ‘‘रूस जानबूझकर वहां मौजूद हर व्यक्ति को खत्म करने पर तुला है।’’ 

उन्होंने कहा कि अजोव सागर के बंदरगाह शहर मारियुपोल को बचाने के लिए यूक्रेन को पश्चिमी देशों से और अधिक हथियारों की मदद की दरकार है। इससे पूर्व जेलेंस्की ने यूक्रेन के पत्रकारों से कहा कि मारियुपोल में देश के सभी लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। इससे वार्ता की हर कोशिश बाधित हो सकती है।

जेलेंस्की ने कहा, ‘‘या तो हमारे सहयोगी यूक्रेन को सभी आवश्यक भारी हथियार और विमान तत्काल मुहैया कराएं, ताकि हम मारियुपोल पर कब्जा करने वालों का सामना कर सकें और अवरोध दूर कर सकें या फिर हम वार्ता के जरिये ऐसा करें, जिसमें हमारे सहयोगियों की निर्णायक भूमिका होनी चाहिए।’’ 

उन्होंने कहा कि मारियुपोल में स्थिति ‘‘अमानवीय’’ है और रूस ‘‘जानबूझकर वहां मौजूद हर व्यक्ति को खत्म करने की कोशिश कर रहा है।’’ इस बीच, रूसी रक्षा मंत्रालय ने प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव ने दावा किया कि यूक्रेनी बलों को शहर के अधिकतर हिस्सों से बाहर निकाल दिया गया है और वे अब मात्र अजोवस्ताल इस्पात मिल में ही बचे हैं। यूक्रेन के महाभियोजक कार्यालय ने शनिवार को बताया कि युद्ध में कम से कम 200 बच्चों की जान गई है और 360 से अधिक घायल हुए हैं। 

रूसी सेना ने शनिवार को कीव, पश्चिमी यूक्रेन और इससे सटे इलाकों में हमले तेज कर दिए। यह कार्रवाई यूक्रेन के लागों और उनके पश्चिमी समर्थकों को इस बात की याद दिलाती है कि रूस के पूर्व की ओर नए सिरे से हमले तेज करने के बावजूद पूरा देश खतरे में है। काला सागर में अपने एक महत्वपूर्ण युद्धपोत के नष्ट होने और रूसी क्षेत्र में यूक्रेन के कथित आक्रमण से भड़के मॉस्को ने यूक्रेन की राजधानी पर नए सिरे से मिसाइल हमले करने की चेतावनी दी थी। 

रूसी अधिकारियों ने कहा कि वे युद्ध के 52 दिनों के दौरान सैन्य स्थलों को निशाना बना रहे थे। हालांकि, यूक्रेन के लोगों ने रूस के इस दावे का खंडन किया है। यूक्रेन में मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। हर दिन आम नागरिकों के मारे जाने का खुलासा होता है। रूसी सेना के करीब दो सप्ताह पहले पीछे हटने के बाद कीव के बाहरी कस्बों और गांवों में अधिकारियों ने 900 से अधिक नागरिकों के शव मिलने की सूचना दी थी, जिनमें से अधिकांश की गोली मारकर हत्या की गई है।

शनिवार तड़के राजधानी से एक बार फिर धुएं का गुबार उठा और महापौर विताली क्लित्स्को ने वहां हमले की सूचना दी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। महापौर ने उन निवासियों को वापस नहीं आने की सलाह दी है, जो युद्ध भड़कने पर शहर से पलायन कर गए थे। क्लित्स्को ने कहा, ‘‘हम राजधानी पर और हमले की आशंका से इनकार नहीं कर रहे हैं। यदि आपके पास उन शहरों में थोड़े दिन और रहने का विकल्प है, जहां आप सुरक्षित हैं तो वहीं पर रहें।’’ 

हालांकि, कीव के दार्नित्स्की जिले में हमले के बाद के जमीनी हालात और इससे हुई क्षति के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। राजधानी के दक्षिण-पूर्वी छोर पर स्थित इस जिले सोवियत शैली के कई अपार्टमेंट, शॉपिंग सेंटर, बड़े रिटेल आउटलेट, औद्योगिक इकाइयां और रेल यार्ड मौजूद हैं। 

रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेंकोव ने कहा कि एक बख्तरबंद वाहन संयंत्र को निशाना बनाया गया। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि यह संयंत्र कहां स्थित था, लेकिन दार्नित्स्की जिले में इस तरह का एक कारखाना होने की सूचना है। प्रवक्ता के मुताबिक, यह संयंत्र लंबी दूरी की बेहद सटीक मिसाइलों से निशाना बनाए गए कई यूक्रेनी सैन्य प्रतिष्ठानों में से एक है। 

रूसी सेना द्वारा इस सप्ताह यूक्रेन की राजधानी पर मिसाइल हमले तेज करने की चेतावनी दिए जाने के बीच यह कीव में दूसरा बड़ा हमला था। इससे पहले, रूसी सेना ने शुक्रवार को यूक्रेन के एक मिसाइल संयंत्र को निशाना बनाया था।

Web Title: russia ukraine war russia almost captured mariupol increased attacks on other cities

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे