हमलावर रूस से निपटने के लिए यूक्रेन को तत्काल हथियारों की जरूरत, बोले चेक गणराज्य के प्रधानमंत्री- वे हमारे लिए लड़ रहे हैं

By आजाद खान | Published: March 17, 2022 08:04 AM2022-03-17T08:04:46+5:302022-03-17T09:00:12+5:30

Russia Ukraine Crisis: आपको बता दें कि पोलैंड के राष्ट्रपति एंद्रेज डूडा ने एक कानून पर हस्ताक्षर किए हैं जिससे शरणार्थियों को मदद मिलेगी।

Russia Ukraine Crisis Ukraine urgently needs weapons to deal with invading Russia said Czech Republic Prime Minister Petr Fiala | हमलावर रूस से निपटने के लिए यूक्रेन को तत्काल हथियारों की जरूरत, बोले चेक गणराज्य के प्रधानमंत्री- वे हमारे लिए लड़ रहे हैं

हमलावर रूस से निपटने के लिए यूक्रेन को तत्काल हथियारों की जरूरत, बोले चेक गणराज्य के प्रधानमंत्री- वे हमारे लिए लड़ रहे हैं

Highlightsरुस यूक्रेन के बीच जंग अभी भी जारी है। इस पर चेक गणराज्य के प्रधानमंत्री पेट्र फिआला ने कहा कि यूक्रेन को और हथियार की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि यूक्रेनी हमारे लिए लड़ रहे हैं।

Russia Ukraine Crisis: अपने पोलिश और स्लोवेनियाई समकक्षों के साथ यूक्रेन की राजधानी कीव का दौरा करने वाले चेक गणराज्य के प्रधानमंत्री पेट्र फिआला ने कहा कि इस पूर्वी यूरोपीय देश को तत्काल हथियारों की आवश्यकता है, ताकि यह युद्ध ग्रस्त देश हमलावर रूसी सैनिकों का मुकाबला कर सके। मंगलवार के दौरे से वापस लौटने के बाद बुधवार को प्राग हवाईअड्डे पर फिआला ने कहा, “इन दिनों यूक्रेन को किसी भी अन्य चीज के मुकाबले सबसे ज्यादा जरूरत हथियारों की आपूर्ति की है।” आपको बता दें कि रूस का यूक्रेन पर हमला अभी भी जारी है और ऐसी खबरे भी सामने आ रही है कि रूस ने अपने रुख को यूक्रेन के प्रति थोड़ा नर्म किया है। 

क्या कहा चेक गणराज्य के प्रधानमंत्री पेट्र फिआला ने

चेक गणराज्य के प्रधानमंत्री पेट्र फिआला ने कहा कि जितने भी देशों से हो सके, यह आपूर्ति तेजी से और व्यापक पैमाने पर होनी चाहिए। फिआला ने कहा कि यह कुछ ही दिनों के भीतर होना चाहिए। उन्होंने कहा, “हमें यह समझना होगा कि वे (यूक्रेन के लोग) भी हमारी आजादी के लिए, हमारी स्वतंत्रता के लिए लड़ते हैं और हमें उनका समर्थन करना होगा। यही कारण है कि हमने उन्हें यह बताने के लिए वहां यात्रा की कि वे अकेले नहीं हैं।”

पोलैंड ने कानून पास किया जिससे शरणार्थियों को मिलेगी मदद

पोलैंड में यूक्रेनी शरणार्थी बुधवार को राष्ट्रीय पहचान संख्या हासिल करने के लिए लंबी कतारों में खड़े थे। उन्हें राष्ट्रीय पहचान संख्या के लिए आवेदन करने की अनुमति दी गई जिससे उन्हें चिकित्सा देखभाल और शिक्षा जैसी सार्वजनिक सेवाओं तक पहुंच प्राप्त होगी। रूस के आक्रमण के बाद करीब 19 यूक्रेनी पोलैंड पहुंचे हैं। पोलैंड के राष्ट्रपति एंद्रेज डूडा ने एक कानून पर हस्ताक्षर किए हैं जिससे शरणार्थियों को मदद मिलेगी। 

क्या कहा इज़राइल की संसद के अध्यक्ष ने

इज़राइल की संसद के अध्यक्ष का कहना है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति अगले सप्ताह सांसदों को संबोधित करेंगे। मिकी लेवी ने कहा कि राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की का संबोधन रविवार को शाम 6 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए होगा। बुधवार को अपने कार्यालय से जारी एक बयान में, लेवी ने कहा कि ज़ेलेंस्की को “यूक्रेन के इस मुश्किल समय में” बोलते हुए सुनना “एक सम्मान” होगा। इज़राइल उन कुछ देशों में से है जिनके यूक्रेन और रूस, दोनों के साथ अच्छे कामकाजी संबंध हैं। 
 

Web Title: Russia Ukraine Crisis Ukraine urgently needs weapons to deal with invading Russia said Czech Republic Prime Minister Petr Fiala

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे