बीमार मां की दवा के लिए बाहर निकली महिला को रूसी टैंक ने ऐसे उड़ाया, अमेरिकी एजेंसी के लिए काम करने वाली प्रशिक्षित चिकित्सक नहीं छोड़ना चाहती थी अपना देश

By आजाद खान | Published: March 13, 2022 04:09 PM2022-03-13T16:09:51+5:302022-03-13T16:12:16+5:30

जानकारी के मुताबिक, वेलेरिया एक प्रशिक्षित चिकित्सक थी जिन्होंने इससे पहले USAID के लिए भी काम किया है।

russia ukraine crisis Russian tank blew up ukrainian woman who came out for medicine sick mother trained doctor working USAID want live in ukraine | बीमार मां की दवा के लिए बाहर निकली महिला को रूसी टैंक ने ऐसे उड़ाया, अमेरिकी एजेंसी के लिए काम करने वाली प्रशिक्षित चिकित्सक नहीं छोड़ना चाहती थी अपना देश

बीमार मां की दवा के लिए बाहर निकली महिला को रूसी टैंक ने ऐसे उड़ाया, अमेरिकी एजेंसी के लिए काम करने वाली प्रशिक्षित चिकित्सक नहीं छोड़ना चाहती थी अपना देश

Highlightsरूसी हमले में एक यूक्रेनी महिला की मौत की खबर सामने आ रही है।बताया जा रहा है कि घटना के समय वह अपनी मां की दवा के लिए बाहर निकली थी। रूस और यूक्रेन के जंग में अब तर कई सैनिक मारे गए हैं।

Russia Ukraine Crisis:रूस और यूक्रेन के बीच कई दिनों से जंग चल रहे हैं। ऐसे रूसी सेना लगातार हमला कर यूक्रेन के एक-एक शहर को कब्जा कर रहे हैं। इस बीच यूक्रेनी सेना द्वारा भी रूसी हमले का डट कर सामना करने की बातें भी सामने आ रही है। आपको बता दें दोनों देशों के बीच छिड़े इस जंग से वहां के हालात ठीक नहीं है। इस जंग के दौरान एक यूक्रेनी महिला को रूसी सेना द्वारा मारे जाने की भी बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यह महिला अपनी मां के लिए दवा लेने गई थी तभी उस पर हमला हुआ और उसकी मृत्यु हो गई थी। 

यूक्रेनी महिला कर चुकी है USAID के लिए काम

डेलि मेल रिपोर्ट के मुताबिक, एक यूक्रेनी महिला वेलेरिया मक्सेत्स्का पर हमला उस समय हुआ जब वह अपनी बीमार मां के लिए दवा लेने के लिए गई थी। खबरों के अनुसार, वेलेरिया मक्सेत्स्का एक प्रशिक्षित चिकित्सक थी जो पहले अंतर्राष्ट्रीय विकास के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका एजेंसी (United States Agency for International Development- USAID) के लिए काम कर चूकी थी। बताया जा रहा है कि जंग छिड़ने के बाद वेलेरिया ने यूक्रेन में ही रहने का फैसला किया था ताकि वे वहां के लोगों का इलाज कर सकेंगी। लेकिन जब उनकी मां की हालत खराब होने लगी और दवा भी मिलना बंद हो गया था तो वे यूक्रेन छोड़कर जाने लगी थी तब उनके साथ यह घटना घटी है। 

कैसे हुई उनकी मौत

रिपोर्ट के अनुसार जब वे यूक्रेन को छोड़कर जा रही थी तब रास्ते में उनका सामना एक रूसी काफिले से हुआ। डेलि मेल रिपोर्ट के मुताबिक, वेलेरिया, उनकी मां और ड्राइवर के सामने से काफिले आगे की ओर जा रहे तभी काफिले में से एक टैंक ने उन पर गोला बरसाने लगा जिससे उन लोगों की वहीं मौत हो गई थी। यह भी कहा जा रहा है कि घटना के समय वह अपनी मां की दवा के लिए बाहर निकली थी, तभी उन पर हमला हुआ जिसमें उनकी मौत हो गई थी। आपको बता दें रूस द्व्रारा यूक्रेन में अभी भी संघर्ष जारी है। 

Web Title: russia ukraine crisis Russian tank blew up ukrainian woman who came out for medicine sick mother trained doctor working USAID want live in ukraine

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे