Russia-Ukraine Crisis: भूमिगत मेट्रो स्टेशनों में छिप रहे यूक्रेन के नागरिक, रूस का दावा- यूक्रेन के एयरबेस, हवाई सुरक्षा को किया तबाह

By अनिल शर्मा | Published: February 24, 2022 12:22 PM2022-02-24T12:22:45+5:302022-02-24T14:29:05+5:30

रूस ने दावा किया है कि उसने यूक्रेन के एयरबेस और हवाई सुरक्षा को तबाह कर दिया है। वहीं यूक्रेन का भी कहना है कि उसने रूस के पांच प्लेन और हेलीकॉप्टर मार गिराए हैं।

russia ukraine crisis citizens in Kyiv heading to underground metro stations to take shelter | Russia-Ukraine Crisis: भूमिगत मेट्रो स्टेशनों में छिप रहे यूक्रेन के नागरिक, रूस का दावा- यूक्रेन के एयरबेस, हवाई सुरक्षा को किया तबाह

PHOTO: AFP News Agency

Highlightsयूक्रेन की नागरिक छिपने के लिए भूमिगत मेट्रो स्टेशनों की शरण ले रहे हैंरूस यूक्रेन की राजधानी कीव पर लगातार हमले कर रहा है जिसके धमाकों की आवाजें सुनी जा रही हैंरूस ने दावा किया है कि उसने यूक्रेन के एयरबेस और हवाई सुरक्षा को नष्ट कर दिया है

कीव: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार सुबह यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई की घोषणा कर दी। पुतिन के ऐलान के बाद यूक्रेन में लगातार धमाके हो रहे हैं। रूस ने दावा किया है कि उसने यूक्रेन के एयरबेस और हवाई सुरक्षा को तबाह कर दिया है। वहीं यूक्रेन का भी कहना है कि उसने रूस के पांच प्लेन और हेलीकॉप्टर मार गिराए हैं।

 न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन की नागरिक छिपने के लिए भूमिगत मेट्रो स्टेशनों की शरण ले रहे हैं। न्यूज एजेंसी ने अपने रिपोर्टरों के हवाले से लिखा है कि अधिकारियों द्वारा मार्शल लॉ घोषित किए जाना के बाद, कीव में नागरिकों को शरण लेने के लिए भूमिगत मेट्रो स्टेशनों की ओर जाते देखा गया है ।

युद्ध को टालने के लिए यूएन ने दो आपात बैठके कीं। लेकिन कोई हल नहीं निकला। पुतिन ने युद्ध का ऐलान करते हुए कहा कि रूस का लक्ष्य यूक्रेन पर कब्जा करना नहीं है। पुतिन ने कहा कि खून-खराबे के लिए यूक्रेन का ‘शासन’ जिम्मेदार है। पुतिन ने अन्य देशों को आगाह किया कि रूसी कार्रवाई में किसी प्रकार के हस्तक्षेप के प्रयास ‘के ऐसे परिणाम होंगे,जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखे होंगे।

वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेन पर बिना उकसावे वाले और अनुचित हमले की निंदा की और संकल्प किया कि इसके लिए दुनिया रूस की जवाबदेही तय करेगी।  संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से यूक्रेन में सेना नहीं भेजने और शांति से मसले हल करने की अपील की है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बुधवार देर रात बुलाई गई आपात बैठक में गुतारेस ने कहा कि पूरा दिन इन अफवाहों और आशंकाओं से भरा हुआ रहा कि यूक्रेन के खिलाफ आक्रमण आसन्न है। 

Web Title: russia ukraine crisis citizens in Kyiv heading to underground metro stations to take shelter

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे