कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर रूस ने टीके की बूस्टर खुराक देना शुरू किया

By भाषा | Updated: July 1, 2021 18:51 IST2021-07-01T18:51:16+5:302021-07-01T18:51:16+5:30

Russia starts giving booster dose of vaccine in view of increase in corona virus cases | कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर रूस ने टीके की बूस्टर खुराक देना शुरू किया

कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर रूस ने टीके की बूस्टर खुराक देना शुरू किया

मॉस्को, एक जुलाई (एपी) रूस के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को उन लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की बूस्टर खुराक देने की शुरुआत की संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं या जिनके टीकाकरण को छह माह पूरे हो चुके हैं। देश में संक्रमण और मौत के नए मामलों में तेजी से वृद्धि के बीच इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है।

मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने कहा कि उन्होंने बूस्टर खुराक ली है और शहर के निवासियों से भी ऐसा करने का आग्रह किया।

सोबयानिन ने अपने ब्लॉग में कहा, ''महामारी के कारण पैदा हुए हालात के मद्देनजर डॉक्टरों ने टीकाकरण के छह महीने बाद टीके की बूस्टर की खुराक लेने की सलाह दी है। मैं आपसे विनती करता हूं कि वायरस से अतिरिक्त सुरक्षा पाने का यह मौका हाथ से न जाने दें। वायरस के बेहद खतरनाक डेल्टा स्वरूप के प्रसारके बीच यह विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। ''

बूस्टर की खुराक लेने से टीके का प्रभाव बढ़ने का दावा किया जाता है।

मॉस्को के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को स्वदेशी निर्मित स्पूतनिक वी और स्पूतनिक लाइट की बूस्टर खुराक देनी शुरू कीं। रूस के अन्य क्षेत्रों में भी बूस्टर खुराक देना प्रारंभ किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Russia starts giving booster dose of vaccine in view of increase in corona virus cases

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे