रूस की 'सीक्रेट फर्स्ट लेडी' ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया, उम्र में 31 साल बड़े व्लादिमीर पुतिन के साथ लंबे समय से हैं रिश्ते में

By विकास कुमार | Published: May 29, 2019 04:46 PM2019-05-29T16:46:08+5:302019-05-29T18:10:28+5:30

व्लादिमीर पुतिन रूस की खुफिया एजेंसी केजीबी के सदस्य रह चुके हैं इसलिए वो अपने प्राइवेट लाइफ को बहुत छुपा कर रखते हैं और उन्होंने अलीना के साथ अपने रिश्तों को लेकर हमेशा नकारा है. अलीना मूल रूप से उज्बेकिस्तान की रहने वाली हैं.

Russia secret first lady gave birth of twin boys, in relationship with putin for long time | रूस की 'सीक्रेट फर्स्ट लेडी' ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया, उम्र में 31 साल बड़े व्लादिमीर पुतिन के साथ लंबे समय से हैं रिश्ते में

रूस की 'सीक्रेट फर्स्ट लेडी' ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया, उम्र में 31 साल बड़े व्लादिमीर पुतिन के साथ लंबे समय से हैं रिश्ते में

Highlightsअलीना को रूस में 'सीक्रेट फर्स्ट लेडी' के तौर पर जाना जाता है.पुतिन रूस की खुफिया एजेंसी केजीबी के सदस्य रह चुके हैं इसलिए वो अपने प्राइवेट लाइफ को बहुत छुपा कर रखते हैं.

रूस के राष्ट्रपति पुतिन की कथित गर्लफ्रेंड अलीना कबेवा ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है. पूर्व ओलंपियन गोल्ड मेडलिस्ट अलीना कबेवा लम्बे समय से रूस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ रिश्तें में हैं.

एक रसियन अखबार ने यह दावा किया है कि कुलाकोव रिसर्च सेंटर के गायनोकॉलोजी डिपार्टमेंट को पूरी तरह से अंडरटेकिंग कर लिया गया था और बच्चों के जन्म के समाचार को दबा लिया गया. 

डेलीमेल के एक खोजी पत्रकार ने इस खबर की पुष्टि की है. रसियन इंटेलिजेंस के करीबी एक स्रोत के मुताबिक, अलीना कबेवा ने दो जुड़वा लड़कों को जन्म दिया है और इटली के सर्जन ने सी-सेक्शन डिलीवरी में मदद करवाई है. 

कबेवा ने खेल के बाद मॉडलिंग को अपना पेशा बनाया. अलीना फिलहाल नेशनल मीडिया ग्रुप को लीड कर रही हैं. 

अलीना को रूस में 'सीक्रेट फर्स्ट लेडी' के तौर पर जाना जाता है. इनकी उम्र पुतिन से 31 साल कम है. 2008 में ऐसी अफवाह उड़ी थी कि अलीना ने स्विस क्लिनिक में एक बेटी को जन्म दिया है. 

पुतिन रूस की खुफिया एजेंसी केजीबी के सदस्य रह चुके हैं इसलिए वो अपने प्राइवेट लाइफ को बहुत छुपा कर रखते हैं और उन्होंने अलीना के साथ अपने रिश्तों को लेकर हमेशा नकारा है. अलीना मूल रूप से उज्बेकिस्तान की रहने वाली हैं. व्लादिमीर पुतिन 2012 में रूस के राष्ट्रपति बने थे. 

पुतिन ने 2013 में 30 साल से चली आ रही अपनी शादी का अंत किया था. उन्होंने अपनी पत्नी को तलाक दिया था जिससे उन्हें दो बेटियां हैं. 

Web Title: Russia secret first lady gave birth of twin boys, in relationship with putin for long time

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे