Russia-Ukraine: रूस का बड़ा बयान, यूक्रेन को लेकर जो बाइडन और व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात होगी जल्दबाजी

By मनाली रस्तोगी | Published: February 21, 2022 03:57 PM2022-02-21T15:57:48+5:302022-02-21T16:02:32+5:30

जहां यूक्रेन को लेकर जो बाइडन और व्लादिमीर पुतिन मुलाकात करने वाले थे तो वहीं अब इस मीटिंग को लेकर क्रेमलिन (रूस के राष्ट्रपति कार्यालय) का बयान सामने आया है। ताजा अपडेट के अनुसार, क्रेमलिन का कहना है कि दोनों राष्ट्रपतियों का मिलकर चर्चा करना जल्दबाजी होगी।

Russia Says Premature To Organise Joe Biden Vladimir Putin Meeting On Ukraine | Russia-Ukraine: रूस का बड़ा बयान, यूक्रेन को लेकर जो बाइडन और व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात होगी जल्दबाजी

Russia-Ukraine: रूस का बड़ा बयान, यूक्रेन को लेकर जो बाइडन और व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात होगी जल्दबाजी

Highlightsक्रेमलिन का कहना है कि जो बाइडन और व्लादिमीर पुतिन का मिलकर चर्चा करना जल्दबाजी होगी।यूक्रेन को लेकर होने वाली जंग को टालने के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुअल मैक्रों के प्रस्ताव पर बाइडन और पुतिन मुलाकात करने वाले थे

मॉस्को:रूस और यूक्रेन के बीच तनाव जारी है, जिसपर पूरी दुनियाभर की नजरे टिकी हुई हैं। इस बीच अमेरिका लगातार इस मसले अपनी नजर रखे हुए है। ऐसे में जहां एक ओर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन मुलाकात के लिए तैयार हो गए तो वहीं इस मुलाकात को लेकर क्रेमलिन (रूस के राष्ट्रपति कार्यालय) का बयान सामने आया है। बता दें कि ये ताजा बयान सोमवार को ही आया है। इस मीटिंग को लेकर क्रेमलिन का कहना है कि दोनों राष्ट्रपतियों का मिलकर चर्चा करना जल्दबाजी होगी।

बता दें कि हाल ही ये अपडेट सामने आया था कि रूस-यूक्रेन के जारी विवाद के बीच एक बार फिर जंग को टालने के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुअल मैक्रों के प्रस्ताव पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन मुलाकात करेंगे, जिसके लिए दोनों देशों के शीर्ष नेता तैयार भी हो गए थे। हालांकि, क्रेमलिन की ओर से आए नए बयान ने एक बार फिर दुनियाभर का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा, "किसी भी प्रकार के शिखर सम्मेलन के आयोजन के लिए किसी विशेष योजना के बारे में बात करना जल्दबाजी होगी।"

अपनी बात को जारी रखते हुए पेसकोव ने कहा, "यह समझ में आता है कि विदेश मंत्रियों के स्तर पर बातचीत जारी रखी जानी चाहिए क्योंकि राष्ट्रपति शिखर सम्मेलन के लिए कोई ठोस योजना नहीं है।" क्रेमलिन के प्रवक्ता ने आगे कहा, "अगर जरूरी हुआ तो निश्चित रूप से रूसी और अमेरिकी राष्ट्रपति एक-दूसरे से टेलीफोन कॉल या अन्य तरीकों से जुड़ने का फैसला कर सकते हैं।" पेसकोव ने कहा, "यदि राष्ट्र प्रमुख इसे उचित समझें तो एक बैठक संभव है।" उन्होंने ये भी कहा कि पुतिन सोमवार को क्रेमलिन की सुरक्षा परिषद की आपात बैठक की अध्यक्षता करने वाले थे।

बताते चलें कि ऐसी रिपोर्ट्स सामने आईं थी कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुअल मैक्रों के प्रस्ताव पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन मुलाकात कर सकते हैं। कहा जा रहा था कि इमेनुअल मैक्रों की पहल पर एक शिखर सम्मेलन को आयोजित किया जा सकता है, जिसमें यूरोप में सुरक्षा और सामरिक स्थिरता पर चर्चा होगी। सामने आई जानकारी के अनुसार मैक्रों ने दिन में दो बार पुतिन से फोन पर बात भी की थी। साथ ही उन्होंने यूक्रेन के मुद्दे पर अमेरिकी राष्ट्रपति से भी बात की थी। मालूम हो, फ्रांस के राष्ट्रपति निवास 'एलिसी पैलेस' की ओर से ये जानकारी दी गई थी।

Web Title: Russia Says Premature To Organise Joe Biden Vladimir Putin Meeting On Ukraine

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे