रूस ने भारत के चुनाव में दखल के दावे को खारिज किया, कहा- भारतीय हितों के खिलाफ काम नहीं करेंगे

By भाषा | Updated: August 7, 2018 02:24 IST2018-08-07T02:24:41+5:302018-08-07T02:24:41+5:30

बयान में कहा गया कि यह सबको पता है कि रूस की भारत से मित्रता है और वह कभी भी ऐसा कुछ नहीं करेगा जो मित्र राष्ट्र भारत के हित और गरिमा के खिलाफ हो।

Russia rejects claims of interference in election of India, said- Will not work against Indian interests | रूस ने भारत के चुनाव में दखल के दावे को खारिज किया, कहा- भारतीय हितों के खिलाफ काम नहीं करेंगे

रूस ने भारत के चुनाव में दखल के दावे को खारिज किया, कहा- भारतीय हितों के खिलाफ काम नहीं करेंगे

नई दिल्ली, 7 अगस्तःरूस ने सोशल मीडिया के ‘फर्जी’ विशेषज्ञ के इस दावे को कि रूस अपनी मीडिया के जरिए भारत जैसे देशों में चुनावों में दखल दे सकता है को खारिज करते हुए कहा है कि वह भारतीय हितों के खिलाफ कभी काम नहीं करेगा।

ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के सोशल मीडिया विशेषज्ञ फिलीप एन हावर्ड ने पिछले सप्ताह सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर विदेशी प्रभाव को लेकर अमेरिकी सीनेट की खुफिया समिति की सुनवाई के दौरान ऐसा दावा किया था। इस तरह के दावे के बाद रूसी दूतावास की ओर से यह प्रतिक्रिया आयी है।

दूतावास ने एक बयान में कहा कि रूस ने दूसरे देशों की आंतरिक राजनीति में कभी दखल नहीं दिया है क्योंकि यह उसकी विदेश नीति के मूलभूत सिद्धांतों के खिलाफ है। बयान में कहा गया कि यह सबको पता है कि रूस की भारत से मित्रता है और वह कभी भी ऐसा कुछ नहीं करेगा जो मित्र राष्ट्र भारत के हित और गरिमा के खिलाफ हो।

देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Web Title: Russia rejects claims of interference in election of India, said- Will not work against Indian interests

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे