Russia-Ukraine war: रूस ने यूक्रेन पर साल का सबसे भीषण हमला किया, सुखोई विमानों ने दागीं मिसाइलें, कम से कम सात लोगों की जान गई

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: December 29, 2023 04:57 PM2023-12-29T16:57:23+5:302023-12-29T17:00:12+5:30

राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कहा कि रूसी सेना ने बैलिस्टिक और क्रूज़ मिसाइलों सहित विभिन्न प्रकार के हथियारों का इस्तेमाल किया। यूक्रेन के रक्षाबलों ने कहा है कि रूसी हमलों का करारा जवाब दिया जा रहा है।

Russia launched attack of the year on Ukraine Sukhoi planes fired missiles | Russia-Ukraine war: रूस ने यूक्रेन पर साल का सबसे भीषण हमला किया, सुखोई विमानों ने दागीं मिसाइलें, कम से कम सात लोगों की जान गई

रूस ने यूक्रेन पर साल का सबसे भीषण हमला किया

Highlightsरूस ने यूक्रेन पर साल का सबसे भीषण हमला कियायूक्रेन पर रातभर में लगभग 110 मिसाइल और ड्रोन हमले किएकम से कम सात लोगों की जान गई

Russia-Ukraine war: रूस ने यूक्रेन पर इस सप्ताह साल का सबसे भीषण हमला किया है। ये हमले वायुसेना और नौसेना की मदद से किए गए। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने बताया है कि 28 दिसंबर की रात को रूस ने साल के सबसे बड़े हमलों में से एक में यूक्रेन पर रातभर में लगभग 110 मिसाइल और ड्रोन हमले किए। रूसी जहाज और पांच सुखोई लड़ाकू विमानों और बमवर्षकों ने यूक्रेन पर भयंकर हमला किया। 

यूक्रेनी अधिकारियों ने कहा कि अधिकतर मिसाइल और ड्रोन को मार गिराया गया लेकिन हमले में कम से कम सात लोगों की जान चली गई। उन्होंने कहा कि कई लोग मलबे में दब गए तथा कई लोगों के घायल होने की खबर है।

वहीं राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कहा कि रूसी सेना ने बैलिस्टिक और क्रूज़ मिसाइलों सहित विभिन्न प्रकार के हथियारों का इस्तेमाल किया। यूक्रेनी वायुसेना के प्रवक्ता यूरी इहनाट ने कहा कि रूस ने पूरे यूक्रेन में लक्ष्यों पर हमले के लिए "स्पष्ट रूप से अपने पास मौजूद सभी चीजों का इस्तेमाल किया"। अधिकारियों के अनुसार, बृहस्पतिवार से शुरू हुए हमले लगभग 18 घंटे तक जारी रहे जिनमें राजधानी कीव और पूर्वी एवं पश्चिमी यूक्रेन के क्षेत्रों सहित छह शहरों को निशाना बनाया गया। 

बता दें कि यूक्रेन के रक्षाबलों  ने कहा है कि रूसी हमलों का करारा जवाब दिया जा रहा है। यूक्रेन के जवाबी हमलों पर रूस ने भी मुहर लगाई है। रूस के रक्षा मंत्रालय ने बीते दिनों माना कि यूक्रेनी बलों के हवाई हमले से क्रीमिया में रूसी नौसेना का एक पोत क्षतिग्रस्त हो गया। मंत्रालय ने कहा कि फियोदोसिया शहर में स्थित बंदरगाह पर खड़े पोत ‘नोवोचेरकास्क’ को योजनाबद्ध तरीके से निशाना बनाया गया। इसने कहा कि हमले के दौरान यूक्रेन के दो लड़ाकू विमानों को नष्ट कर दिया गया।

क्रीमिया में रूस के समर्थन से गवर्नर बने सर्गेई अक्स्योनोव ने टेलीग्राम पर कहा कि बंदरगाह पर खड़े पोत ‘नोवोचेरकास्क’ पर हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और चार लोग घायल हो गए हैं। दूसरी तरफ यूक्रेनी नौसेना का कहना है कि विस्फोट के समय जहाज पर 77 कर्मी सवार थे।

Web Title: Russia launched attack of the year on Ukraine Sukhoi planes fired missiles

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे