रूस मॉल में लगी आग: मरने वालों की संख्या हुई 64, देखें बचने के लिए खिड़कियों से कैसे कूदे लोग

By पल्लवी कुमारी | Published: March 26, 2018 04:24 PM2018-03-26T16:24:31+5:302018-03-26T16:25:25+5:30

फायरफाइटर्स को आग को बुझाने के लिए 17 घंटों का वक्त लगा। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।

Russia fire shopping mall:64 people died many missing, viral video on social media | रूस मॉल में लगी आग: मरने वालों की संख्या हुई 64, देखें बचने के लिए खिड़कियों से कैसे कूदे लोग

रूस मॉल में लगी आग: मरने वालों की संख्या हुई 64, देखें बचने के लिए खिड़कियों से कैसे कूदे लोग

रूस के दक्षिणी मध्य में केमरोवो शहर के एक शॉपिंग मॉल में भीषण आग लग गई थी। जिसमें मरने वालों की संख्या अब 64 हो गई है। कल आई खबर के मुताबिक मरने वालों की संख्या 11 थी। खबरों के मुताबिक मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है। इस घटना में 69 लोग लापता बताए जा रहे हैं। इनमें 40 बच्चे शामिल हैं। इस घटना की एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। 

इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि जिसमें लोग आग की लपटों से बचने के लिए खिड़कियों से कूद रहे हैं। लोग आग से बचने के लिए खिड़की से कूद तो जा रहे हैं लेकिन वह वहां से गिरकर भी मर जा रहे हैं। वीडियो देख आपको भी उस स्थिति का अंदाजा लग जाएगा।


आरटी न्यूज' के मुताबिक आग बच्चों के खेल के मैदान से  लगनी शुरू हुई जहां कथित तौर पर एक बच्चे द्वारा लाइटर के इस्तेमाल से ट्रैंपोलीन में आग लग गई। फायरफाइटर्स को आग को बुझाने के लिए 17 घंटों का वक्त लगा। वहीं एक और विदेशी वेबसाइट के मुताबिक आग लगने का कारण खेल के मैदान में बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट बताया गया है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और इसकी आपराधिक जांच शुरू हो गई है। 

मिली जानकारी के अनुसार, इस शॉपिंग सेंटर में एक चिड़ियाघर भी है, जिसमें करीब 200 जानवर बताए जा रहे हैं, लेकिन आग लगने के बाद से वह किस हालत में हैं इसकी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। 

Web Title: Russia fire shopping mall:64 people died many missing, viral video on social media

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे