रूस ने मानवीय गलियारों के लिए कीव समेत 3 अन्य शहरों में की संघर्ष विराम की घोषणा, जानें पूरा मामला

By मनाली रस्तोगी | Published: March 7, 2022 12:45 PM2022-03-07T12:45:11+5:302022-03-07T12:46:30+5:30

रूस और यूक्रेन के बीच 12वें दिन युद्ध जारी है। ऐसे खबरें सामने आ रही हैं कि आज यूक्रेन की राजधानी कीव और तीन अन्य प्रमुख शहरों में रूसी सेना ने मानवीय गलियारों को खोलने के लिए संघर्ष विराम की घोषणा की है।

Russia announces ceasefire in Kyiv and 3 other cities for humanitarian corridors amid Russia Ukraine War | रूस ने मानवीय गलियारों के लिए कीव समेत 3 अन्य शहरों में की संघर्ष विराम की घोषणा, जानें पूरा मामला

रूस ने मानवीय गलियारों के लिए कीव समेत 3 अन्य शहरों में की संघर्ष विराम की घोषणा, जानें पूरा मामला

Highlightsरिपोर्ट में कहा गया है कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन द्वारा व्यक्तिगत रूप से किए गए अनुरोध के बाद रूस ने यह निर्णय लिया है। रिपोर्ट के अनुसार कीव से गलियारा बेलारूस की ओर जाएगा और खारकीव के नागरिकों के पास केवल रूस की ओर जाने वाला गलियारा होगा।

मॉस्को: रूस और यूक्रेन के बीच लगातार 12वें दिन युद्ध जारी है। ऐसे में समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने स्थानीय मीडिया के हवाले से बताया कि रूसी सेना ने सोमवार को यूक्रेन की राजधानी कीव और तीन अन्य प्रमुख शहरों में मानवीय गलियारों को खोलने के लिए संघर्ष विराम की घोषणा की है। बता दें कि कीव के अलावा खारकीव, मारियुपोल और सुमी शहरों में भी कॉरिडोर खोले जाएंगे। 

रिपोर्ट में कहा गया है कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन द्वारा व्यक्तिगत रूप से किए गए अनुरोध के बाद रूस ने यह निर्णय लिया है। युद्ध की वजह से भागने की कोशिश कर रहे नागरिकों को सुरक्षित मार्ग की अनुमति देने के लिए गलियारे 1000 मॉस्को समय (0700 GMT) पर खुलेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, यह 11 घंटे तक चलेगा। 

बता दें कि रॉयटर्स की रिपोर्ट में बताया गया कि आरआईए समाचार एजेंसी द्वारा प्रकाशित मानचित्रों के अनुसार, कीव से गलियारा बेलारूस की ओर जाएगा और खारकीव के नागरिकों के पास केवल रूस की ओर जाने वाला गलियारा होगा। मारियुपोल और सुमी से गलियारे अन्य यूक्रेनी शहरों और रूस तक ले जाएंगे।

एक दिन पहले मारियुपोल में भी इसी तरह के संघर्ष विराम की घोषणा की गई थी। हालांकि, गोलीबारी में कुछ देर रुकने के बाद यूक्रेन के अधिकारियों ने कहा कि रूसी सेना ने हमले फिर से शुरू कर दिए जिससे निवासियों को जाने से रोक दिया गया। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पुतिन ने प्रयास को विफल करने के लिए यूक्रेन को दोषी ठहराया है।

Web Title: Russia announces ceasefire in Kyiv and 3 other cities for humanitarian corridors amid Russia Ukraine War

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे