उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की मौत की अफवाह तेज, चीनी सोशल मीडिया में खबर वायरल
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 26, 2020 01:32 IST2020-04-26T01:32:13+5:302020-04-26T01:32:13+5:30
न्यू यॉर्क पोस्ट ने बताया कि हांगकांग में बीजिंग समर्थित प्रसारण नेटवर्क एचकेएसटीवी हांगकांग सैटेलाइट टेलीविजन की एक उप निदेशक ने बहुत ही ठोस स्रोत का हवाला देते हुए दावा किया कि किम की मौत हो चुकी है।

उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन। (फाइल फोटो)
हांगकांग के एक ब्रॉडकास्ट नेटवर्क के मुताबिक, उत्तर कोरिया के 36 वर्षीय तानाशाह किम जोंग उन की मौत की अफवाह फैल रही है जबकि एक जापानी मैगजीन का कहना है कि इस महीने की शुरुआत में दिल की सर्जरी के बाद से किम अचेतन अवस्था में है।
न्यू यॉर्क पोस्ट ने बताया कि हांगकांग में बीजिंग समर्थित प्रसारण नेटवर्क एचकेएसटीवी हांगकांग सैटेलाइट टेलीविजन की एक उप निदेशक ने बहुत ही ठोस स्रोत का हवाला देते हुए दावा किया कि किम की मौत हो चुकी है।
इंटरनेशनल बिजनेस टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी मैसेजिंग ऐप वीबो के जरिये उनकी पोस्ट सोशल मीडिया में व्यापक रूप से साझा की गई है। अन्य अपुष्ट खबरों के मुताबिक, बीजिंग के सरकारी सूत्रों ने बताया कि किम के दिल ऑपरेशन गलत हो गया था क्योंकि सर्जन के हाथ कांप रहे थे।
किम जोंग के मरने की अगर पुष्टि होती है तो उनकी 30 वर्षीय बहन किम यो जोंग उत्तर कोरिया की नई तानाशाह हो सकती हैं।