मलेशिया में नये प्रधानमंत्री की नियुक्ति को लेकर शाही बैठक

By भाषा | Published: August 20, 2021 03:10 PM2021-08-20T15:10:29+5:302021-08-20T15:10:29+5:30

Royal meeting regarding appointment of new prime minister in Malaysia | मलेशिया में नये प्रधानमंत्री की नियुक्ति को लेकर शाही बैठक

मलेशिया में नये प्रधानमंत्री की नियुक्ति को लेकर शाही बैठक

कुआलालंपुर, 20 अगस्त (एपी) मलेशिया के नये प्रधानमंत्री की नियुक्ति को लेकर राष्ट्रीय महल में शुक्रवार को शाही बैठक हो रही है। माना जा रहा है कि राजा की पसंद से जनता में आक्रोश पैदा हो सकता है। साथ ही इससे राजनीतिक अस्थिरता पैदा होने की आशंका भी जतायी जा रही है। पूर्व उप प्रधानमंत्री इस्माइल साबरी याकूब को 114 सांसदों का समर्थन हासिल है। माना जा रहा है कि उन्हें प्रधानमंत्री नियुक्त किया जा सकता है। इस्माइल की नियुक्ति से यूनाइटेड मलयज नेशनल ऑर्गनाइजेशन (यूएमएनओ) की वापसी होगी। मलेशिया में 1957 में ब्रिटेन से आजादी के बाद से 2018 तक यूएमएनओ का राज रहा। 2018 में अरबों डालर का वित्तीय घोटाला सामने आने के बाद वह सत्ता से बाहर हो गया था। राजा सुल्तान अब्दुल्ला सुल्तान अहमद शाह ने कथित तौर पर इस्माइल का समर्थन करने वाले सांसदों से बृहस्पतिवार को मुलाकात की। शुक्रवार को नौ अन्य मलय प्रांत शासकों के साथ होने वाली उनकी बैठक में भी इस मामले पर चर्चा हो सकती है। मलेशिया में राजा की भूमिका काफी हद तक औपचारिक होती है, लेकिन वह उस व्यक्ति को नियुक्त करता है जिसे वह मानता है कि संसद में उसे प्रधानमंत्री के रूप में बहुमत का समर्थन प्राप्त है और प्रांत के शासक उसे ऐसी नियुक्तियों पर सलाह दे सकते हैं। इस्माइल की उम्मीदवारी का विरोध करने वाले मलेशियाई लोगों ने एक ऑनलाइन याचिका शुरू की है, जिसमें अब तक 3,40,000 से अधिक हस्ताक्षर किए गए हैं। कई लोगों का मानना ​​​​है कि इस्माइल की नियुक्ति यथास्थिति को बरकरार रखेगी। सात महीने की आपातस्थिति और जून से लॉकडाउन के बावजूद मलेशिया में प्रति व्यक्ति संक्रमण दर और मृत्यु दर दुनिया में सबसे अधिक है। जून के बाद से संक्रमण के दैनिक मामलों में दोगुनी वृद्धि हुई है। बृहस्पतिवार को रिकॉर्ड 22,928 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 15 लाख हो गई। अब तक कुल 13 हजार लोगों की मौत हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Royal meeting regarding appointment of new prime minister in Malaysia

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे