अफगानिस्तानः कंधार हवाई अड्डे पर तीन रॉकेट दागे, सभी उड़ानें रद्द, अलर्ट जारी

By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 1, 2021 10:17 IST2021-08-01T10:14:56+5:302021-08-01T10:17:43+5:30

हवाईअड्डे के प्रमुख मसूद पश्तून ने एएफपी को बताया, "कल रात हवाईअड्डे पर तीन रॉकेट दागे गए और उनमें से दो रनवे से टकरा गए। इस वजह से हवाईअड्डे से सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं।"

Rockets hit Kandahar airport in Afghanistan airport official two of them hit the runway | अफगानिस्तानः कंधार हवाई अड्डे पर तीन रॉकेट दागे, सभी उड़ानें रद्द, अलर्ट जारी

तालिबान ने कंधार के बाहरी इलाके में हफ्तों तक लगातार हमले किए हैं। (फाइल फोटो)

Highlightsरविवार को हवाईअड्डा चालू हो जाएगा।रनवे की मरम्मत का काम चल रहा है।काबुल में नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने रॉकेट हमले की पुष्टि की।

काबुलः अफगानिस्तान के कंधार हवाई अड्डे पर राकेट से हमले हुए है। अधिकारी ने रविवार को एएफपी को बताया कि दक्षिणी अफगानिस्तान के कंधार हवाई अड्डे पर रात भर कम से कम तीन रॉकेट दागे गए। तालिबान ने देश भर में कई हमले किए।

हवाईअड्डे के प्रमुख मसूद पश्तून ने एएफपी को बताया, "कल रात हवाईअड्डे पर तीन रॉकेट दागे गए और उनमें से दो रनवे से टकरा गए। इस वजह से हवाईअड्डे से सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं।" पश्तून ने कहा कि रनवे की मरम्मत का काम चल रहा है और उम्मीद है कि रविवार को हवाईअड्डा चालू हो जाएगा।

काबुल में नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने रॉकेट हमले की पुष्टि की। तालिबान ने कंधार के बाहरी इलाके में हफ्तों तक लगातार हमले किए हैं, जिससे यह डर पैदा हो गया है कि विद्रोही प्रांतीय राजधानी पर कब्जा करने की कगार पर हैं। कंधार का हवाई अड्डा अफ़ग़ानिस्तान के दूसरे सबसे बड़े शहर पर आतंकवादियों को हावी होने से रोकने के लिए आवश्यक रसद और हवाई सहायता प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण है।

Web Title: Rockets hit Kandahar airport in Afghanistan airport official two of them hit the runway

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे