9/11 आतंकवादी हमले की 18वीं बरसी: अफगानिस्तान में अमेरिकी दूतावास पर तालिबान का हमला

By भाषा | Published: September 11, 2019 09:19 AM2019-09-11T09:19:58+5:302019-09-11T09:57:42+5:30

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के पिछले सप्ताहांत तालिबान के साथ शांति वार्ता समाप्त करने के बाद अफगानिस्तान में हुआ यह पहला बड़ा हमला है।

Rocket attack on US Embassy in Afghanistan on 9/11 anniversary | 9/11 आतंकवादी हमले की 18वीं बरसी: अफगानिस्तान में अमेरिकी दूतावास पर तालिबान का हमला

फाइल फोटो

Highlightsआज 18 साल बाद भी करीब 14,000 अमेरिकी सैनिक अफगानिस्तान में तैनात हैं। ‘नाटो’ मिशन ने भी किसी के हताहत ना होने की पुष्टि की है।

अमेरिका में 11 सितंबर 2001 को हुए आतंकवादी हमले के 18 साल पूरे होने के दिन अफगानिस्तान में अमेरिकी दूतावास पर एक रॉकेट हमला किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है। आधी रात के बाद मध्य काबुल में धुआं छा गया और सायरन बजने की आवाजें सुनाई देने लगीं।

दूतावास के अंदर कर्मचारियों ने लाउडस्पीकर पर एक संदेश सुना , ‘‘परिसर में रॉकेट से हमला किया गया है।’’

अफगानिस्तान के अधिकारियों ने तत्काल इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

‘नाटो’ मिशन ने भी किसी के हताहत ना होने की पुष्टि की है।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के पिछले सप्ताहांत तालिबान के साथ शांति वार्ता समाप्त करने के बाद अफगानिस्तान में हुआ यह पहला बड़ा हमला है।

गौरतलब है कि 11 सितम्बर 2001 को अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन के नेतृत्व में अमेरिका पर भीषण आतकंवादी हमला हुआ था।

इसके बाद ही अफगानिस्तान में तालिबान का पतन हुआ था। आज 18 साल बाद भी करीब 14,000 अमेरिकी सैनिक अफगानिस्तान में तैनात हैं। 

Web Title: Rocket attack on US Embassy in Afghanistan on 9/11 anniversary

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे