संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में भाग लेंगे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, ट्वीट कर कहा ये

By मनाली रस्तोगी | Updated: November 2, 2022 17:25 IST2022-11-02T17:24:30+5:302022-11-02T17:25:40+5:30

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने ट्वीट करते हुए लिखा, "जलवायु परिवर्तन पर कार्रवाई के बिना कोई दीर्घकालिक समृद्धि नहीं है। अक्षय ऊर्जा में निवेश किए बिना कोई ऊर्जा नहीं है।"

Rishi Sunak to take part in UN climate change conference | संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में भाग लेंगे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, ट्वीट कर कहा ये

संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में भाग लेंगे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, ट्वीट कर कहा ये

Highlightsब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में भाग लेंगे।उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन पर कार्रवाई के बिना कोई दीर्घकालिक समृद्धि नहीं है।सुनक ने ये भी कहा कि अक्षय ऊर्जा में निवेश किए बिना कोई ऊर्जा सुरक्षा नहीं है।

लंदन: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने बुधवार को घोषणा की कि वह संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में भाग लेंगे। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "जलवायु परिवर्तन पर कार्रवाई के बिना कोई दीर्घकालिक समृद्धि नहीं है। अक्षय ऊर्जा में निवेश किए बिना कोई ऊर्जा सुरक्षा नहीं है। इसलिए मैं सम्मलेन में अगले सप्ताह भाग लूंगा: एक सुरक्षित और टिकाऊ भविष्य के निर्माण की ग्लासगो की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए।"

शर्म अल-शेख के लाल सागर रिसॉर्ट में सभा में शामिल नहीं होने के सुनक के मूल निर्णय ने पर्यावरण प्रचारकों को नाराज कर दिया था। लेकिन मंगलवार को यू-टर्न का संकेत दिया गया जब उनके प्रवक्ता ने कहा कि निर्णय की समीक्षा की जा रही है। यही नहीं, ऐसी रिपोर्ट्स भी सामने आ रही थीं कि शायद बोरिस जॉनसन इस सभा में भाग लें। जॉनसन ने मंगलवार रात पुष्टि की थी कि मेजबानों से निमंत्रण मिलने के बाद वह मिस्र में होंगे।

बता दें कि इससे पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में भाग नहीं लेने का फैसला किया था, लेकिन अब उन्होंने अपना ये फैसला उलट दिया है। मालूम हो, ऋषि सुनक ने 25 अक्टूबर को ब्रिटिश प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला है। इसके साथ ही उन्होंने वादा किया था कि वो संकटग्रस्त ब्रिटेन की जरूरतों को राजनीति से ऊपर रखेंगे और अपनी पूर्ववर्ती द्वारा की गई गलतियों को दुरुस्त करेंगे। 

Web Title: Rishi Sunak to take part in UN climate change conference

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे