श्रीलंका में मानवाधिकार की स्थिति पर रिपोर्ट की समीक्षा कर रहे हैं: अमेरिका

By भाषा | Updated: January 29, 2021 09:51 IST2021-01-29T09:51:13+5:302021-01-29T09:51:13+5:30

Reviewing the report on the human rights situation in Sri Lanka: US | श्रीलंका में मानवाधिकार की स्थिति पर रिपोर्ट की समीक्षा कर रहे हैं: अमेरिका

श्रीलंका में मानवाधिकार की स्थिति पर रिपोर्ट की समीक्षा कर रहे हैं: अमेरिका

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 29 जनवरी अमेरिका ने कहा है कि वह श्रीलंका में मानवाधिकार संबंधी स्थिति के बारे में संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट की ध्यान से समीक्षा कर रहा है।

रिपोर्ट में अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा अधिक निगरानी तथा मजबूत एहतियाती कार्रवाई का आह्वान किया गया है। इसमें चेतावनी दी गयी है, ‘‘श्रीलंका की मौजूदा स्थिति ऐसी नीतियों और प्रक्रियाओं की पुनरावृत्ति का माहौल बनाती है जिसमें गंभीर मानवधिकार उल्लंघन के मामले बढ़ रहे हैं।’’

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा, ‘‘हम श्रीलंका में मानवाधिकारों पर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की महत्वपूर्ण रिपोर्ट की ध्यान से समीक्षा कर रहे हैं।’’

प्राइस ने ट्वीट किया, ‘‘श्रीलंका का भविष्य आज मानवाधिकारों के सम्मान पर और बीती घटनाओं से निबटने के लिए उठाए गए अर्थपूण कदमों पर निर्भर करता है।’’

रिपोर्ट के मुताबिक श्रीलंका में सशस्त्र संघर्ष समाप्त होने के करीब 12 वर्ष बाद, गंभीर मानवाधिकार उल्लंघनों और सभी ओर से उत्पीड़न के मामलों में दंडमुक्ति के आरोप पहले से कहीं अधिक लग रहे हैं। रिपोर्ट में बीते वर्ष दंडमुक्ति, सरकारी कामकाज के बढ़ते सैन्यीकरण और समाज को डराने धमकाने पर चिंता जताई गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Reviewing the report on the human rights situation in Sri Lanka: US

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे