अमेरिका में ब्रिटिश राजदूत किम डैरेक ने लीक हुए ई-मेल को लेकर चल रहे कूटनीतिक विवाद के बीच इस्तीफा दिया

By भाषा | Published: July 10, 2019 05:54 PM2019-07-10T17:54:38+5:302019-07-10T17:54:38+5:30

डैरेक ने कहा कि वह अटकलों पर विराम लगाना चाहते है। उन्होंने कहा, ‘‘मौजूदा स्थिति मेरे लिए अपनी वैसी भूमिका निभाना असंभव बना रही है जैसी मैं चाहता हूं।’’ ब्रिटेन के विदेश कार्यालय ने डैरेक के इस्तीफे की पुष्टि की है।

Reuters quotes UK Foreign Office: UK ambassador to the United States Kim Darroch to resign. | अमेरिका में ब्रिटिश राजदूत किम डैरेक ने लीक हुए ई-मेल को लेकर चल रहे कूटनीतिक विवाद के बीच इस्तीफा दिया

डैरेक ने कहा कि वह अटकलों पर विराम लगाना चाहते है।

Highlightsकूटनीतिक ई-मेल के लीक होने के बाद विवाद खड़ा हो गया है जिनमें ट्रंप प्रशासन को ‘‘अकुशल और अनाड़ी’’ बताया गया है।ब्रिटिश राजदूत किम डैरेक ने लीक हुए ई-मेल को लेकर चल रहे कूटनीतिक विवाद के बीच बुधवार को इस्तीफा दे दिया।

अमेरिका में ब्रिटिश राजदूत किम डैरेक ने लीक हुए ई-मेल को लेकर चल रहे कूटनीतिक विवाद के बीच बुधवार को इस्तीफा दे दिया।

डैरेक ने कहा कि वह अटकलों पर विराम लगाना चाहते है। उन्होंने कहा, ‘‘मौजूदा स्थिति मेरे लिए अपनी वैसी भूमिका निभाना असंभव बना रही है जैसी मैं चाहता हूं।’’ ब्रिटेन के विदेश कार्यालय ने डैरेक के इस्तीफे की पुष्टि की है।

गौरतलब है कि ब्रिटिश राजदूत के उन कूटनीतिक ई-मेल के लीक होने के बाद विवाद खड़ा हो गया है जिनमें ट्रंप प्रशासन को ‘‘अकुशल और अनाड़ी’’ बताया गया है। 

Web Title: Reuters quotes UK Foreign Office: UK ambassador to the United States Kim Darroch to resign.

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे