बिल कॉस्बी की यौन उत्पीड़न की सजा पलटने के फैसले की समीक्षा का अनुरोध

By भाषा | Updated: November 30, 2021 09:35 IST2021-11-30T09:35:00+5:302021-11-30T09:35:00+5:30

Request for review of Bill Cosby's decision to overturn sexual assault sentence | बिल कॉस्बी की यौन उत्पीड़न की सजा पलटने के फैसले की समीक्षा का अनुरोध

बिल कॉस्बी की यौन उत्पीड़न की सजा पलटने के फैसले की समीक्षा का अनुरोध

फिलाडेल्फिया (अमेरिका), 30 नवंबर (एपी) जन अभियोजकों ने अमेरिका के उच्चतम न्यायलय से हास्य अभिनेता बिल कॉस्बी की यौन उत्पीड़न की सजा पलटने के फैसले की समीक्षा करने का अनुरोध करते हुए कहा कि इस तरह के फैसले लेने से एक गलत मिसाल कायम हो सकती है।

कॉस्बी के वकील कई समय से तर्क दे रहे हैं कि उन्होंने एक वादे पर भरोसा किया था कि 2006 में एक अभियुक्त के दीवानी मुकदमे में गवाही देने पर उन पर कभी कोई आरोप नहीं लगाया जाएगा। लेकिन उनकी गवाही का बाद में उनके ही खिलाफ दो सुनवाई में इस्तेमाल किया गया।

कॉस्बी की गिरफ्तारी के खिलाफ पर्याप्त सबूत ना होने का दावा करने वाले तत्कालीन अभियोजक ब्रूस कैस्टर ने कहा था कि उस वादे का एकमात्र सबूत 2005 में कैस्टर द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति है। लेकिन अभियोजकों का कहना है कि प्रेस विज्ञप्ति को ‘प्रतिरक्षा समझौते’ (इम्यूनिटी एग्रीमेंट) यानी सरकार तथा गवाह के बीच अनुबंध के तौर पर देखने से एक खतरनाक मिसाल कायम हो सकती है।

अभियोजकों ने यह भी शिकायत की है कि राज्य के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने टेलीविजन साक्षात्कार में कॉस्बी की सजा को पलटने वाले अदालत के फैसले पर चर्चा के दौरान मामले के प्रमुख तथ्यों का गलत तरह से वर्णन किया था।

हास्य अभिनेता बिल कॉस्बी (84) ‘मी टू’ अभियान के दौरान लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों

में सजा पाने वाले पहले कलाकार थे। 2018 में ज्यूरी ने उन्हें 2004 में कॉलेज की खेल प्रशासन अधिकारी एंड्रिया कॉन्स्टैंड को मादक पदार्थ देने और छेड़छाड़ करने का दोषी पाया था।

पेन्सिलवेनिया उच्चतम न्यायालय द्वारा जून में उन्हें रिहा करने से पहले उन्होंने लगभग तीन साल जेल में बिताए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Request for review of Bill Cosby's decision to overturn sexual assault sentence

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे