रिपोर्ट में ऑस्ट्रेलिया की संसद में यौन उत्पीड़न का खुलासा

By भाषा | Updated: November 30, 2021 17:24 IST2021-11-30T17:24:53+5:302021-11-30T17:24:53+5:30

Report reveals sexual harassment in Australian Parliament | रिपोर्ट में ऑस्ट्रेलिया की संसद में यौन उत्पीड़न का खुलासा

रिपोर्ट में ऑस्ट्रेलिया की संसद में यौन उत्पीड़न का खुलासा

कैनबरा, 30 नवंबर (एपी) ऑस्ट्रेलिया सरकार द्वारा मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया है देश की संसद और निर्वाचित प्रतिनिधियों के कार्यालयों में काम करने वालों का यौन उत्पीड़न हुआ है।

ऑस्ट्रेलियन एसोसिएटेड प्रेस द्वारा उद्धृत रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया की संसद और संघीय नेताओं के कार्यालयों में काम करने वाले एक-तिहाई लोगों ने यौन उत्पीड़न का सामना किया, लेकिन उनमें से सिर्फ 11 प्रतिशत ने इस बारे में शिकायत दर्ज कराई।

इसमें कहा गया है कि रिपोर्ट में एक स्वतंत्र आयोग गठित करने सहित 28 सिफारिशें की गई हैं।

मीडिया संस्थान ने कहा कि समीक्षा लैंगिक भेदभाव आयुक्त केट जेनकिंस द्वारा की गई। दरअसल, पूर्व लिबरल कर्मचारी ब्रिटनी हिगिंस ने एक मंत्री के कार्यालय में एक सहकर्मी द्वारा 2019 में उसके साथ हुए कथित बलात्कार का फरवरी में सार्वजनिक रूप से खुलासा किया था।

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि उन्होंने रिपोर्ट में मौजूद आंकड़ों को भयावह पाया है।

मॉरिसन ने कहा, ‘‘इस इमारत में काम करने वाले किसी अन्य की तरह मैंने प्रस्तुत किये गये आंकड़ें को भयावह और परेशान करने वाला पाया है। ’’

जेनकिंस ने भी कहा कि वह भी रिपोर्ट के खुलासे से स्तब्ध हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Report reveals sexual harassment in Australian Parliament

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे