शहबाज शरीफ ने RSS का जिक्र करते हुए इमरान खान को फासीवादी और उग्रवादी बताया, इमरान ने किया पलटवार

By शिवेंद्र कुमार राय | Published: March 18, 2023 06:04 PM2023-03-18T18:04:44+5:302023-03-18T18:05:55+5:30

पाकिस्तान में इमरान खान इस समय सुर्खियों में हैं। शनिवार, 18 मार्च को पुलिस लाहौर में इमरान खान के आवास पर पहुंची। पाकिस्तान मीडिया के मुताबिक पंजाब पुलिस ने पार्टी के 20 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया।

Referring to RSS, Shahbaz Sharif called Imran Khan a fascist and extremist | शहबाज शरीफ ने RSS का जिक्र करते हुए इमरान खान को फासीवादी और उग्रवादी बताया, इमरान ने किया पलटवार

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (फाइल फोटो)

Highlightsकानून के शासन में विश्वास करता हूं- इमरान खानइमरान खान फासीवादी और उग्रवादी रवैया दिखा रहे हैं - शहबाज शरीफउन्होंने आरएसएस की किताब से बहुत सीख ली है - शहबाज शरीफ

नई दिल्ली: तोशखाना मामले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी की कोशिशों में जुटी पाकिस्तान सरकार अब तक उन्हें हिरासत में लेने में कामयाब नहीं हो पाई है। इमरान खान के साथ लागातार उनके समर्थकों की भारी भीड़ होने के चलते कई बार पुलिस को पीछे हटना पड़ा है। अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इमरान को फासीवादी और उग्रवादी कहते हुए आरएसएस का जिक्र किया है।

शहबाज शरीफ ने इमरान पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट में कहा, "अगर किसी को शक था तो पिछले कुछ दिनों की इमरान नियाजी की हरकतों ने उनकी फासीवादी और उग्रवादी प्रवृत्तियों को उजागर कर दिया है। लोगों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल करने से लेकर पुलिस पर पेट्रोल बम फेंकने, न्यायपालिका को डराने के लिए जत्थों का नेतृत्व करने तक, उन्होंने आरएसएस की किताब से बहुत सीख ली है।"

बता दें कि पाकिस्तान में इमरान खान इस समय सुर्खियों में हैं। शनिवार, 18 मार्च को पुलिस लाहौर में इमरान खान के आवास पर पहुंची। पाकिस्तान मीडिया के मुताबिक पंजाब पुलिस ने पार्टी के 20 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया। 

दूसरी तरफ शाहबाज शरीफ के ट्वीट के बाद इमरान खान ने भी पलटवार किया। इमरान ने कहा, "मुझे रोकने की कोशिश की जा रही है। वे मुझे गिरफ्तार करना चाहते हैं। ये लंदन प्लान का हिस्सा है। नवाज शरीफ की डिमांड है कि इमरान को जेल में डाला जाए। वे नहीं चाहते कि मैं किसी भी चुनाव में हिस्सा लूं। मैं कानून पर विश्वास रखता हूं इसलिए कोर्ट में पेश होने जा रहा हूं।"

लाहौर से इस्लामाबाद के लिए निकलने से पहले इमरान खान ने ट्वीट किया, “अब ये स्पष्ट हो गया है कि मेरे सभी मामलों में जमानत मिलने के बावजूद PDM सरकार मुझे गिरफ्तार करना चाहती है। उनके दुर्भावनापूर्ण इरादों को जानने के बावजूद मैं इस्लामाबाद और अदालत जा रहा हूं क्योंकि मैं कानून के शासन में विश्वास करता हूं।”

Web Title: Referring to RSS, Shahbaz Sharif called Imran Khan a fascist and extremist

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे